गजब का याराना.. गंंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज को हौसला देने बुजुर्ग दोस्तों ने अपनाया मुन्ना भाई का स्टाइल, वीडियो वायरल

गजब का याराना.. गंंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज को हौसला देने बुजुर्ग दोस्तों ने अपनाया मुन्ना भाई का स्टाइल, वीडियो वायरल

गजब का याराना.. गंंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज को हौसला देने बुजुर्ग दोस्तों ने अपनाया मुन्ना भाई का स्टाइल, वीडियो वायरल

Elderly friends who came to meet a sick friend showed the style of Munna Bhai MBBS

Modified Date: May 18, 2023 / 09:01 am IST
Published Date: May 18, 2023 9:01 am IST

Elderly friends showed the style of Munna Bhai MBBS in the hospital: भोपाल। फ़िल्म मुन्ना भाई MBBS का सीन आपको याद होगा कि कैसे गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज की हौसला अफजाई के लिए वार्ड में ही मनोरंजन और डांस का आयोजन किया जाता है। भोपाल के हमीदिया में भी कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया है, जब अपने 80 साल के बुजुर्ग दोस्त को देखने आए वृद्ध दोस्तों ने वार्ड में ही डांस किया।

read more: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कड़कती गर्मी से मिलेगी राहत, कई जिलों में बारिश की संभावना 

दरअसल हमीदिया अस्पताल के ENT डिपार्टमेंट में भर्ती 80 साल के बुजुर्ग को देखने ग्रामीण इलाके से उनके कुछ दोस्त पहुंचे। जैसे ही मिलने पहुंचे बुजुर्गों ने अपने बीमार दोस्त को हताश देखा तो वह उसका दिल बहलाने जुट गए। बीमार दोस्त के बेड के सामने ही वार्ड में उनसे मिलने आये दोस्त ने डांस शुरू कर दिया। उनके साथ ही एक और बुजुर्ग भी हाथ हिलाकर उनका साथ देने लगे। अचानक वार्ड में बुजुर्गों को डांस करता देख सब हैरान रह गए, लेकिन जैसे ही नजारा सबको समझ आया लोगों की आंखे भर आईं।

read more: आज राजधानी में 6 घंटे तक गुल रहेगी बिजली, इस वजह से 20 से ज्यादा कॉलोनियों में बंद की जा रही सप्लाई 

बीमार दोस्त को खुश करने, उसे बीमारी के तनाव से बाहर निकालने के इस खूबसूरत कोशिश को देखकर अस्पताल स्टाफ भी मुस्कुराए बिना न रह सका और उन्होंने बुजुर्गों को डांस करने से रोका भी नहीं। इसी दौरान बुर्जुगों के डांस के इस वीडियो को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में नाचते हुए बुजुर्ग ने सभी का दिल जीत लिया। देर तक वार्ड में रौनक लगी रही और बीमार दोस्त अपने 80 साल के नटखट दोस्तो को देख मुस्कुराता रहा।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 


लेखक के बारे में