खरगे के वैकल्पिक सरकार के दावे पर सिंधिया का तंज, ‘हर व्यक्ति को सपने देखने का पूरा हक’

खरगे के वैकल्पिक सरकार के दावे पर सिंधिया का तंज, ‘हर व्यक्ति को सपने देखने का पूरा हक’

खरगे के वैकल्पिक सरकार के दावे पर सिंधिया का तंज, ‘हर व्यक्ति को सपने देखने का पूरा हक’
Modified Date: May 30, 2024 / 09:57 pm IST
Published Date: May 30, 2024 9:57 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 30 मई (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के देश में चार जून को नयी वैकल्पिक सरकार के वजूद में आने के दावे पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि हर व्यक्ति और दल को सपने देखने का पूरा हक है।

खरगे ने एक बयान में कहा है कि उन्हें विश्वास है कि देश के मतदाता चार जून को मतगणना के दौरान नयी वैकल्पिक सरकार का जनादेश देंगे।

खरगे के इस बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए सिंधिया ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर व्यक्ति और हर दल को सपने देखने का संपूर्ण हक है। लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है। पूरे देश के 140 करोड़ लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर अपना अटूट विश्वास व्यक्त कर चुके हैं।’’

 ⁠

सिंधिया ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस बार भारतीय जनता पार्टी और इस दल की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग), दोनों चुनावी जीत का नया कीर्तिमान रचेंगे।

कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री के ध्यान कार्यक्रम पर तमिलनाडु कांग्रेस समिति की आपत्ति को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस को तो हर धार्मिक विषय पर आपत्ति है।’’

सिंधिया ने कटाक्ष किया कि यह आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस को कभी खुद पर आपत्ति क्यों नहीं होती।

भाषा हर्ष खारी

खारी


लेखक के बारे में