Shivraj Singh Wishes On New Year: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी नए साल की बधाई, कहा- नया साल देश की जनता के लिए सुख समृद्धि लाए
Shivraj Singh Wishes On New Year: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी नए साल की बधाई, कहा- नया साल देश की जनता के लिए सुख समृद्धि लाए
Shivraj Singh Latest Video
भोपाल।Shivraj Singh Wishes On New Year : साल 2024 की शुरूआत हो चुकी है जिसे लेकर देशभर में जश्न का माहौल है। सभी एक दूसरे को इस नए साल की बधाईयां दे रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह नया साल जनता की जिंदगी में सुख समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि लेकर आाए सभी के घर आंगन में खुशियां आए।
नव वर्ष की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
यह वर्ष आपके जीवन को आनंद और प्रसन्नता से भर दे। आप स्वस्थ, सुखी एवं आनंदित रहें, आपकी समस्त मनोकामनाएं पूरी हों।
आइये, इस शुभ दिन पर यह संकल्प लें कि हम दूसरों के मुख पर मुस्कान लायेंगे और मध्यप्रदेश एवं देश की प्रगति, खुशहाली व समृद्धि… pic.twitter.com/2y7Gv3Uon3
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 1, 2024

Facebook



