राज्यपाल हुए कोरोना संक्रमित, ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहा इलाज, AIIMS प्रबंधन ने दी जानकारी
राज्यपाल हुए कोरोना संक्रमित, ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहा इलाज, AIIMS प्रबंधन ने दी जानकारी : Governor becomes corona infected, treatment is going on on oxygen support, AIIMS management gave information
भोपाल । कल मध्यप्रदेश के राज्यपाल के मंगू भाई पटेल की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई थी। सीएम शिवराज ने राजभवन जाकर उनके स्वास्थय का हाल जाना। अभी जो खबरे आ रही हैं उसके मुताबिक राज्यपाल मंगू भाई पटेल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं।
Read more : ‘बायकॉट’ से डरे सलमान, जल्दबाजी में कर दिया ये काम ! अब इस साउथ फिल्म में आएंगे नजर…
इस बात की जानकारी AIIMS प्रबंधन ने खुद दी हैं। स्वास्थयअधिकारियों ने सुबह सैंपल लिए थे। RT-PCR रिपोर्ट में इस बात की पु्ष्टी हुई हैं। फिलहाल राज्यपाल को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया हैं।

Facebook



