‘बायकॉट’ से डरे सलमान, जल्दबाजी में कर दिया ये काम ! अब इस साउथ फिल्म में आएंगे नजर…
'बायकॉट' से डरे सलमान, जल्दबाजी में कर दिया ये काम ! अब इस साउथ फिल्म में आएंगे नजर : Salman Khan sensational south debut age of 56
मुंबई । हिंदी बेल्ट के दर्शक इन दिनों शाहरुख ,सलमान, वरुण और ऋतिक जैसे स्टार पर भड़के हुए हैं। इन स्टार्स कि अभी जो भी फिल्में आ रही हैं। उन्हें फैंस बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। लाल सिंह और रक्षाबंधन बॉयकॉट के चलते बुरी तरह पिट गई। अक्षय कुमार कि पृथ्वीराज और रणबीर कपूर कि शमशेरा कहीं ना कहीं इसे रीजन के चलते सिनेमाघरों फेल हुई।
Read more : ‘कार्तिकेय 2’ ने बॉक्स ऑफिस में काटा बवाल, 8 दिनों में हिंदी वर्जन से कर ली धांसू कमाई…
मेकर्स ने जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टाइगर 3 के रिलीज डेट कि घोषणा की। तो सोशल मीडिया में टाइगर 3 कि साथ साथ बॉयकॉट सलमान खान ट्रेंड करने लगा। जब सलमान ने अपनी फिल्म को बॉयकॉट के जाल में फंसते हुए देखा तो। लेह लद्दाख में जाकर भाईजान फिल्म से जुड़ी एक धांसू तस्वीर शेयर कर दी। जिसे देखने के बाद बॉयकॉट गैंग कि बोलती बंद हो गई। रही सही कसर सलमान कि अपकमिंग साउथ इंडियन फिल्म गॉडफादर ने कर दी।
Read more : ‘बायकॉट’ से डरे सलमान, जल्दबाजी में कर दिया ये काम ! अब इस साउथ फिल्म में आएंगे नजर…
गॉडफादर के जरिए सलमान खान तेलुगु फिल्म इंड्रस्ट्री में कदम रख दी। इस फिल्म में वे स्पेशल कैमियो करते दिखेगी। मेगास्टार चिरंजीवी के साथ वे एक गाने में भी नजर आएंगे। ऐसे में फिलहाल तो टाइगर 3 और सलमान खान को बॉयकॉट करने की मांग तो थम गई हैं। लेकिन कभी भी वे बॉयकॉट के रडार में आ सकते हैं।

Facebook



