Hindi Medium Medical Course Book launch today: मेडिकल की हिंदी किताबों का विमोचन आज, एनोटॉमी, फिजियोलॉजी के साथ ये किताबें होंगी लांच…. जानें
Hindi Medium Medical Course Book launch today, Anatomy, Physiology and these book will be launch, by home minister amit Shah
Hindi Medium Medical Course Book will be launch today: हिंदी हमारी मात्र भाषा है। लेकिन वहीं यदि बात किया जाए देश में शिक्षा व्यवस्था की तो वो अधिकतम अंग्रेजी माध्यम के हिसाब से डिजाइंड रहती है। जिसकी वजह से कई बार विद्यार्थी में प्रतिभा होते हुए भी वे सही जगह पहुंचने से चूक जाते हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने इसको खत्म करने के लिए एक नई पहल शुरु कर दी हैं। जिसमें वे मेडिकल की पढ़ाई के पहले वर्ष की किताबों को हिंदी में लांच करके छात्रों को अंग्रेजी के बोझ से दूर कर रहे हैं। आज देश के गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच कर इन किताबों का विमोचन करेंगे। अमित शाह आज एनोटॉमी, फिजियोलॉजी, और बायोकेमिस्ट्री की हिंदी किताबों को लांच करेंगे।
12 बजें दोपहर किताबों को विमोचन
Hindi Medium Medical Course Book will be launch today आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज किताबों का विमोचन दोपहर 12 करेंगे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विद्यार्थी शामिल होंगे। जो किताबो के विमोचन को लाइव देख पाएंगे। साथ ही गृहमंत्री के भाषण को लाइव सुन पाएंगे। कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हो रहा हैं। जिसमें कई शिक्षाविदों के साथ उपस्थित रहने की संभावना बताई जा रही हैं।
मध्यप्रदेश बना पहला राज्य
Hindi Medium Medical course Book will be launch todayआपको बता दें कि मेडिकल की पढ़ाई को हिंदी में कराने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य हैं। आज मेडिकल कोर्सेस के पहले सेमेस्टर की किताबों का विमोचन किया जा रहा है। जिसका लाभ इस साल मेडिकल कोर्सेस में दाखिला कराने वाले विद्यार्थी उठा पाएंगे। हिंदी माध्यम में एमबीबीएस की पढ़ाई कराने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य बन गया है।
IBC24 की और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



