HODs of departments will change every two years in medical colleges

मेडिकल कॉलेज में अब हर 2 साल में बदलेंगे विभागों के HOD, इस वजह से लिया गया फैसला

HODs of departments will change every two years in medical colleges अब हर 2 साल में बदलेंगे विभागों के HOD, इस वजह से लिया गया फैसला

Edited By :   Modified Date:  August 6, 2023 / 08:07 AM IST, Published Date : August 6, 2023/8:07 am IST

भोपाल। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में डॉ. बाला सरस्वती सुसाइड और HOD पर प्रताड़ना के आरोपों के बाद नई व्यवस्था की गई है। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में अब हर 2 साल में विभागों के HOD बदले जाएंगे। विभागाध्यक्ष का कार्यकाल अधिकतम 2 साल ही रहेगा।

READ MORE:  सावधान..! इन इलाकों में दंतैल हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, 12 गांवों में हाईअलर्ट जारी 

जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में कार्यरत HOD नियुक्ति की तारीख से 2 साल तक काम कर सकेंगे। डिपार्टमेंट के HOD का प्रभार रोटेशन वाइज बदला जाएगा। वहीं, नॉन मेडिकल पर्सन की पहले नियमों के अनुसार नियुक्ति नहीं हो सकेगी।

READ MORE: प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

दरअसल, राजधानी भोपाल में स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज में रविवार को एक जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर सुसाइड कर लिया था, जूनियर डॉक्टर आंध्रप्रदेश की रहने वाली थीं और उनके पति भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। वे जीएमसी से गायनी में पीजी कर रही थीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें