High alert issued in 12 villages due to 2 tusk elephant
राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम इलाके में दंतैल हाथी का उत्पात जारी है। बताया जा रहा है कि 2 दंतैल हाथी अभी भी पाण्डुका क्षेत्र में मौजूद हैं, जो रात भर गांवों में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया की फसल और बाड़ियों में लगी सब्जियों को पहुंचा रहे नुकसान।
दोनों हाथी पाण्डुका के पोड गांव पहुंचे और आसपास घूमते हुऐ नजर आए हैं। वन विभाग ने आसपास के 12 गांवों में हाईअलर्ट जारी किया है । ग्रामीणों से जंगल में महुआ फूल बीनने, लकड़ी उठाने के लिए जंगल न जाने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा मोटरसाइकिल व पैदल जंगल की ओर जाने से ग्रामीणों को मना किया गया है। वहीं, वन विभाग लोगों की सुरक्षा में मौजूद है ।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें