Pakistanis Leaving India: राज्य में 228 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान.. 29 अप्रैल तक छोड़ना होगा हर हाल में देश, इन्हें मिलेगी मामूली राहत
सूत्रों के अनुसार, राजधानी भोपाल से 3 पाकिस्तानी नागरिक ऐसे हैं जिन्हें तय समयसीमा के भीतर भारत छोड़ना होगा। यह कार्रवाई वर्तमान सुरक्षा परिस्थितियों और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर की गई है।
How many Pakistani citizens are there in India? || Image- IBC24 News File
- मध्यप्रदेश में 228 पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी।
- सभी सामान्य वीजा तत्काल रद्द, सुरक्षा कारणों से कार्रवाई को दी गई प्राथमिकता।
- भोपाल में तीन पाकिस्तानी नागरिक चिन्हित, निर्धारित समयसीमा में देश छोड़ने का निर्देश।
How many Pakistani citizens are there in India? : भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस ने राज्य भर में रह रहे 228 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है, जिन्हें तय समय सीमा के भीतर भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय केंद्र सरकार के आदेश के तहत लिया गया है, जिसे पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए गए निर्देशों के बाद लागू किया है।
Read More: Minor Rape In Bilaspur: नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
पुलिस को कहा गया है कि वे अपने-अपने जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उन्हें केंद्र सरकार के फैसले की जानकारी दें।
वीजा रद्द करने के आदेश
गौरतलब है कि, सार्क वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। इन नागरिकों को 26 अप्रैल तक भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा। इसी तरह लॉन्ग टर्म वीजा, डिप्लोमेटिक और ऑफिशियल वीजा को छोड़कर अन्य सभी वीजा 27 अप्रैल तक ही वैध माने जाएंगे।
भोपाल में भी सख्ती
How many Pakistani citizens are there in India? : भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशों को शहर में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक निर्धारित समय में देश नहीं छोड़ता, तो पासपोर्ट अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read Also: बदलापुर मुठभेड़: अदालत की फटकार के कुछ घंटों बाद सीआईडी ने मुंबई पुलिस को मामले के कागजात सौंपे
राजधानी से भी 3 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान
सूत्रों के अनुसार, राजधानी भोपाल से 3 पाकिस्तानी नागरिक ऐसे हैं जिन्हें तय समयसीमा के भीतर भारत छोड़ना होगा। यह कार्रवाई वर्तमान सुरक्षा परिस्थितियों और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर की गई है।

Facebook



