IBC24 Janjatiya Pragya/Image Source: IBC24
IBC24 Janjatiya Pragya: मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ आज दोपहर 2 बजे राजधानी भोपाल में हुआ। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। महामंथन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश की कई बड़ी हस्तियाँ शिरकत कर रही हैं।
IBC24 Janjatiya Pragya: मंत्री लोधी ने कहा कि बीते दो वर्षों में सरकार ने कई बड़े कार्य किए हैं। मध्य प्रदेश में 20 नए ‘लॉक’ (क्षेत्र/संस्थान) का निर्माण किया गया। एयर कनेक्टिविटी के लिए पीएम श्री वायु सेवा और पीएम श्री हेली सेवा शुरू की गई। होम-स्टे विकसित किए गए और नई पर्यटन नीति लागू की गई। नई नीति में जहाँ पहले 30 अनुमतियाँ लेनी पड़ती थीं, अब उन्हें घटाकर 10 कर दिया गया है। निवेशकों को 30% तक सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 100 करोड़ से अधिक के अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की नीति लागू की जा रही है। पहले 30 साल की लीज मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 90 साल कर दिया गया है।
रीवा और ग्वालियर में हुए दो बड़े कॉन्क्लेव में 6,500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।पर्यटन के क्षेत्र में ओरछा में राम राजा लोक पर 200 करोड़ के कार्य चल रहे हैं। मैहर को भी मैहर लोक के रूप में विकसित किया जा रहा है।लोधी ने कहा कि उज्जैन के विकास के बाद पूरा मध्य प्रदेश “शिवमय” हुआ है और पर्यटन व संस्कृति के क्षेत्र में मध्य प्रदेश देश में नंबर एक बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।