Indore News: मोहन भागवत ने किया कैंसर केयर डे-केयर अस्पताल का लोकार्पण, सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य सुविधा को देश की सबसे बड़ी जरूरत बताया

Indore News: मोहन भागवत ने कहा कि स्वस्थ शरीर के बिना कोई भी काम संभव नहीं है। आदमी अपना घर बेच देगा, लेकिन इलाज जरूर करवाएगा, आज स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों की आवश्यकता तो बढ़ी है, लेकिन यह दोनों ही आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं।

Indore News: मोहन भागवत ने किया कैंसर केयर डे-केयर अस्पताल का लोकार्पण, सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य सुविधा को देश की सबसे बड़ी जरूरत बताया

Mohan Bhagwat inaugurated Cancer Care Day-Care Hospital

Modified Date: August 10, 2025 / 08:53 pm IST
Published Date: August 10, 2025 8:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • संघ में सीएसआर का दूसरा नाम धर्म: Mohan Bhagwat
  • 96 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ चिकित्सा भवन
  • शुभारंभ कार्यक्रम में कई प्रबुद्धजन मौजूद
  • कैंसर केयर, रेडिएशन थेरेपी, सिटी स्कैन, कीमोथेरेपी की सुविधा

इंदौर: Indore News, इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत रविवार को इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने माधव सृष्टि सेवा न्यास द्वारा स्थापित कैंसर केयर डे-केयर अस्पताल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा को देश की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए इनके सहज, सुलभ और सस्ती उपलब्धता पर जोर दिया।

मोहन भागवत ने कहा कि स्वस्थ शरीर के बिना कोई भी काम संभव नहीं है। आदमी अपना घर बेच देगा, लेकिन इलाज जरूर करवाएगा, आज स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों की आवश्यकता तो बढ़ी है, लेकिन यह दोनों ही आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं। पहले जहां सेवा की भावना से स्कूल और अस्पताल खोले जाते थे, अब वे बड़े पैमाने पर वाणिज्यिक हो गए हैं, किसी मंत्री ने भी कहा था कि यह ट्रिलियन डॉलर का धंधा बन चुका है।

read more: Ambikapur News: बीजेपी MLA के ड्राइवर पर केस दर्ज, युवती से बीच सड़क छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, विधायक

 ⁠

उन्होंने अपने बचपन का अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब वे मलेरिया से बीमार पड़े थे, तब उनके शिक्षक घर आए और अगले दिन जड़ी-बूटी लेकर लौटे। उन्होंने सहज भाव से मुझे इलाज का तरीका बताया और ठीक किया, प्राचीन समय में दस गांव के बीच एक वैद्य रहता था, जो खुद मरीज का हाल-चाल लेने पहुंचता था। भागवत ने कहा कि आज हालात बदल गए हैं, इलाज का खर्च उठाना मजबूरी बन गया है, ऐसे में नए और सस्ते अस्पतालों की आवश्यकता पहले से कहीं ज्यादा है।

भागवत ने चिंता जताई कि आज अच्छे इलाज के लिए लोगों को दूर जाना पड़ता है। कैंसर जैसे रोगों के लिए भारत में केवल दस-बारह शहरों में ही इलाज की बेहतर सुविधा है, ऐसे में बीमार परिवार पर आर्थिक और मानसिक, दोनों तरह का बोझ बढ़ जाता है, अधिक अस्पताल और अधिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होने से ही इलाज सस्ता हो सकता है।

read more: कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘अनियमितताओं’ को लेकर मतदाता सूची का ऑडिट कराएगी: वेणुगोपाल

संघ में CSR का दूसरा नाम धर्म: Mohan Bhagwat

Mohan Bhagwat inaugurated Cancer Care Day-Care Hospital, संघ प्रमुख ने इस प्रकल्प को डॉ. हेडगेवार की विचारधारा का परिणाम बताया और कहा कि समाज में जिनके पास संसाधन हैं, उन्हें इस दिशा में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा, संघ में सीएसआर का दूसरा नाम धर्म है, समाज में केवल सशक्त लोग ही जिएं, ऐसा नहीं होना चाहिए।

उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का नाम लिए बिना विदेशी रिसर्च रिपोर्ट्स पर सवाल उठाए और कहा कि हर शोध पूरी दुनिया पर लागू नहीं होता। कुछ मामलों में एलोपैथी की जगह आयुर्वेद और होम्योपैथिक दवाएं अधिक कारगर साबित होती हैं, हर व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत उपचार पद्धति की अवधारणा प्राचीन काल से मौजूद है, जिस पर आज भी काम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इंदौर के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लेकर इस कैंसर केयर सेंटर को बनाया है, जिसे निरंतर चलाना होगा। बीमारियां कम नहीं होंगी, इसलिए संकल्प कायम रखना होगा और कम दाम में उपचार देना होगा। यह कार्य प्रशंसनीय है, सेवा करने वाला सेवा करता है, लेकिन सेवा लेने वाला भी सेवा देने वाला बने, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। समाज की सेवा करना समाज का कर्तव्य है।

read more:  ‘मॉडर्न प्रदेश’ के रूप में जाना जाएगा मध्यप्रदेश: रेल कोच इकाई के शिलान्यास पर राजनाथ

इस लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, समाजसेवी और चिकित्सक मौजूद रहे। माधव सृष्टि सेवा न्यास का यह कैंसर केयर डे-केयर अस्पताल शहर के जरूरतमंद मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा प्रदान करने का उद्देश्य रखता है। भागवत के इस संदेश ने उपस्थित जनसमूह में सेवा और सहयोग की नई प्रेरणा जगाई है।

96 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ चिकित्सा भवन

आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र के आधुनिक चिकित्सा भवन का शुभारंभ किया है। श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा निर्मित माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र के दूसरे चरण के तहत 07 मंजिला चिकित्सा भवन बनाया गया है। जहां कैंसर केयर, रेडिएशन थेरेपी, सिटी स्कैन, कीमोथेरेपी की सुविधा मिलेगी। प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, आयुर्वेद, न्यूरोपैथी आदि की सुविधा भी मिलेगी। यह आधुनिक चिकित्सा भवन 96 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है। शुभारंभ कार्यक्रम में कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com