Guidelines for Ganesh Pandals: गणेश पंडालों में CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य, पुलिस ने जारी की गाइडलाइन..देखें

Guidelines for Ganesh Pandals: राजधानी भोपाल में गणेश पंडाल में समिति वालों को कई तरह के नियमों का पालन करना जरूरी किया गया है। जिसमें हर गणेश पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया है

Guidelines for Ganesh Pandals: गणेश पंडालों में CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य, पुलिस ने जारी की गाइडलाइन..देखें

Guidelines for Ganesh Pandals, image source: ibc24

Modified Date: August 26, 2025 / 08:12 am IST
Published Date: August 26, 2025 8:12 am IST
HIGHLIGHTS
  • गणेश प्रतिमा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा अनिवार्य
  • शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फैसला
  • प्रतिमा स्थल वाले क्षेत्रों में देर रात तक गश्त करेगी पुलिस

भोपाल: Guidelines for Ganesh Pandals, पूरे देश में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणपति की प्रतिमाएं पूजा पंडालों में विराजमान होंगी। इस साल भी राजधानी भोपाल में गणेश पंडाल में समिति वालों को कई तरह के नियमों का पालन करना जरूरी किया गया है। जिसमें हर गणेश पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया है। शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही यातायात बाधित न हो इसका भी ध्यान रखना जरूरी होगा।

आदतन अपराधियों पर सख्त नजर

बता दें कि आने वाले गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों की बैठक में फैसला लिया गया है। प्रतिमा स्थल वाले क्षेत्रों में देर रात तक पुलिस गश्त करेगी। अपराधों की रोकथाम के लिए आदतन अपराधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी।

read more:  Hartalika Teej Vrat: आज हरतालिका तीज पर इस तरह करें शिव-पार्वती की पूजा, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान, देखें पूजा मुहूर्त,

 ⁠

पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

Guidelines for Ganesh Pandals, वहीं अन्य जरूरी निर्देशों की बात करें तो पुलिस विभाग द्वारा रात 10 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। गणेश प्रतिमा पंडालों में लाते समय डीजे बजाने को लेकर भी नियम बनाए गए हैं। इसके साथ ही जिन गणेश पंडालो में गणेश की झांकी या भीड़ ज्यादा होती है, तो वहां पर गणेश उत्सव समिति के लोग वालंटियर या गार्ड्स नियुक्त करें। जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इन सभी नियमों का पालन गणेश उत्सव समिति के लोग नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस और प्रशासन के द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी।

read more: MP Weather Update Today: प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले दो दिन रखना होगा विशेष सावधानी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com