Harda Pataka Factory Dhamaka: हरदा हादसे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख, कहा – ‘स्थिति पर नजर बनाए हुए है प्रदेश सरकार..’
Harda Pataka Factory Dhamaka: हरदा हादसे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख, कहा - 'स्थिति पर नजर बनाए हुए है प्रदेश सरकार'
Jyotiraditya Scindia Got The Telecom Ministry
Harda Pataka Factory Dhamaka:भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग ने शहर में भयानक तबाही फैलाई है। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोग घायल हो गए हैं। अस्पताल लाए गए सभी घायलों का इलाज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जारी है। अभी भी यहां घटनास्थल से मरीजों को एम्बुलेंस द्वारा लाया जा रहा है।
Read more: Harda Pataka Factory Blast Update: हरदा हादसे पर केंद्र सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी
हरदा हादसे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताते हुए कहा, कि हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कई लोगों के हताहत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। प्रदेश सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं एवं घायलों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है।
हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कई लोगों के हताहत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
प्रदेश सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं एवं घायलों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है।— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 6, 2024
Read more: Harda Pataka Factory Blast : ‘इस अवैध फैक्ट्री को किसकी शह थी, जो प्रशासन ने अनदेखी की..’? हरदा हादसे पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए कई सवाल
प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
विस्फोट के बाद जिला प्रशासन हरदा ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए एसडीएम हरदा केसी परते का मो. नंबर 9425042250, तहसीलदार हरदा लवीना घाघरे का मो. नंबर 7509756213 जारी किया है। इन नंबरों पर सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं। राजस्व निरीक्षक पंकज खत्री से 8770162348, पटवारी झनकलाल पंवार से 9746489702 और पटवारी उदयसिंह उइके से 9977360806 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Facebook



