Jyotiraditya Scindia Statement : भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र का नाम दिया है और इसमें प्रमुख तौर पर 101 गारंटियों का जिक्र भी किया है। कांग्रेस के इस घोषणा पत्र जारी होने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है।
Jyotiraditya Scindia Statement : कांग्रेस के वचन पत्र पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इनके वचनों की लिस्ट तो बहुत लंबी होती है लेकिन पूरी एक भी नहीं होती। घोषणापत्र बनाना उसमें अनेक तरीके के मिश्रण, अनेक तरीके के लुभान्वित मुद्दों को डालना बहुत आसान है लेकिन 15 महीनों में इन्होंने मध्य प्रदेश की जो चौपट स्थिति की थी उसके बाद प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
#WATCH ग्वालियर: कांग्रेस के घोषणापत्र पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "…इनके वचनों की लिस्ट तो बहुत लंबी होती है लेकिन पूरी एक भी नहीं होती। घोषणापत्र बनाना उसमें अनेक तरीके के मिश्रण, अनेक तरीके के लुभान्वित मुद्दों को डालना बहुत आसान है लेकिन 15 महीनों में… pic.twitter.com/98BkDUcELR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
इंदौर-उज्जैन रोड के निर्माण की राह में आ रहे 3,000…
11 hours ago