Kamlesh Shah resigned From Congress

Kamlesh Shah resigned From Congress : कमलनाथ को झटके पर झटका! कमलेश शाह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वीकार..

Shock after shock to Kamal Nath! Kamlesh Shah resigns from Congress party, CM gives him membership of BJP

Edited By :   Modified Date:  March 29, 2024 / 07:03 PM IST, Published Date : March 29, 2024/7:02 pm IST

Kamlesh Shah resigned From Congress : भोपाल। जैस जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है। वैसे वैसे ही मध्यप्रदेश कांग्रेस और खास कर छिंदवाड़ा से कमलनाथ को झटके पर झटका लगता जा रहा है। एमपी में दल-बदल का सिलसिला और बढ़ने लगा है। इसी बीच छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने भाजपा ज्वाइन कर ली है।

read more : Indore News : पुलिस ने जब्त की 7 करोड़ से अधिक की ब्राउन शुगर, पूरा माल लेकर कोलकाता जा रहे थे आरोपी 

बता दें कि कमलेश शाह ने पहले सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की फिर भाजपा ज्वाइन की। कमलेश शाह छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से विधायक थे और कमलनाथ के काफी करीबी माने जाते थे। बता दें कि कमलेश शाह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा भेजा।

कमलेश शाह ने कमलनाथ और नकुलनाथ पर साधा निशाना

बीजेपी में शामिल होने के बाद राजा कमलेश शाह ने कहा कि कांग्रेस में लगातार नकुलनाथ द्वारा आदिवासियों का अपमान किया जा रहा है। कांग्रेस में रहकर अमरवाड़ा क्षेत्र का विकास करना संभव नहीं रह गया है। छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ चुने हुए जनप्रतिनिधियों, आदिवासी समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं का अपमान करते हैं। डबल इंजन की सरकार के साथ क्षेत्र का विकास करने और आदिवासी समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

छिंदवाड़ा लोकसभा का विकास स्थानीय व्यक्ति को सांसद बनाए बगैर नहीं हो सकता इसलिए विवेक बंटी साहू को जिताकर संसद भेजना जरूरी है। नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की डबल इंजन सरकार से क्षेत्र में उद्योग, रोजगार, सिंचाई के डेम, सड़कें बनाकर विकास कराएंगे। उन्होंने कहा मोदी की गारन्टी के साथ छिंदवाड़ा से भाजपा का सांसद बनना तय है।

 
Flowers