Brown sugar worth Rs 7 crore seized

Indore News : पुलिस ने जब्त की 7 करोड़ से अधिक की ब्राउन शुगर, पूरा माल लेकर कोलकाता जा रहे थे आरोपी

Brown sugar worth Rs 7 crore seized: दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस ब्राउन शुगर को हावड़ा कलकत्ता लेकर जा रहे थे।

Edited By :   |  

Reported By: Anshul Mukati

Modified Date:  March 29, 2024 / 05:03 PM IST, Published Date : March 29, 2024/5:03 pm IST

Brown sugar worth Rs 7 crore seized : इंदौर। इंदौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंदौर की परदेशीपुरा थाना पुलिस ने अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 करोड़ से अधिक की ब्राउन शुगर जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस ब्राउन शुगर को हावड़ा कलकत्ता लेकर जा रहे थे।

Read More: DAVV Exam and Result 2024 : गड़बड़ा गया DAVV की परीक्षा और रिजल्ट का शेड्यूल, जून-जुलाई में हो सकती है इन छात्राओं की परीक्षा

Brown sugar worth Rs 7 crore seized : इंदौर की परदेशीपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को लेकर करवाई करते हुए राजकुमार सब्जी मंडी के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रतापगढ़ से ब्राउन शुगर लेकर उसे कलकत्ता के हावड़ा में देने के लिए निकले थे। पुलिस चेकिंग में दोनों आरोपी पकडे गए। प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है की आरोपी प्रतापगढ़ से यह ब्राउन शुगर लेकर निकले थे।

Brown sugar worth Rs 7 crore seized : जप्त ब्राउन शुगर 7 किलो बताई जा रही है जो अलग अलग थेलियो में पैक करके रखी गयी थी। इंदौर पुलिस के द्वारा अभी तक की गयी यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने दो टीम बनाकर अन्य आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। दोनों आरोपी ससुर और दामाद है। पुरे मामले में एक केमिकल फैक्ट्री की भी जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers