Leopard Death: खेत में लगाए गए फंदे में फंसकर तेंदुए की मौत, किसान हिरासत में…

Leopard dies after getting trapped in trap: खेत में लगाए गए फंदे में फंसकर तेंदुए की मौत, किसान हिरासत में...

  •  
  • Publish Date - April 18, 2024 / 09:25 PM IST,
    Updated On - April 18, 2024 / 09:33 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक खेत में लगाए गए फंदे में फंसकर बृहस्पतिवार को तेंदुए की मौत हो गई। इस मामले में एक किसान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) एमएस सोलंकी ने मीडिया को बताया कि मानपुर के जंगली इलाके में एक खेत में लगाए गए फंदे में फंसा तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया। उन्होंने बताया कि इस फंदे में तेंदुए की गर्दन फंस गई थी।

Read more: मस्जिद पर तीर चलाने वाले Video पर ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- BJP-RSS की अश्लील और भड़काऊ कार्रवाइयों को… 

सोलंकी ने बताया कि वन विभाग के अफसरों ने मौके पर पाया कि इस खेत के किनारे की बाड़ पर ऐसे कई फंदे लगाए गए थे जिन्हें मोटरसाइकिल के क्लच के तार से तैयार किया गया था। उन्होंने कहा,‘‘हमें संदेह है कि ये फंदे जंगली सुअर और खरगोश जैसे छोटे जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए थे। जंगल में घूम रहा तेंदुआ खेत में दाखिल होते वक्त ऐसे ही एक फंदे में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई।’’

Read more: शुक्रवार को इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा जॉब का नया ऑफर, प्रमोशन के साथ होगी धन की प्राप्ति… 

डीएफओ ने बताया कि तेंदुए की मौत के मामले में खेत मालिक किसान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और खेत के फरार चौकीदारों की तलाश भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि तेंदुए के शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया। डीएफओ ने बताया कि तेंदुए की मौत को लेकर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp