Madhya Pradesh Foundation Day: मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर प्रदेश को नया तोहफा, महाकाल की नगरी उज्जैन में बनने वाला है एयरपोर्ट…

मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने अपने संबोधन की शुरुआत की।

Madhya Pradesh Foundation Day: मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर प्रदेश को नया तोहफा, महाकाल की नगरी उज्जैन में बनने वाला है एयरपोर्ट…

madhyapradesh foundation day

Modified Date: November 1, 2025 / 02:08 pm IST
Published Date: November 1, 2025 2:02 pm IST

Madhya Pradesh Foundation Day: भोपाल: मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने अपने संबोधन की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने ऐलान किया कि बहुत जल्द महाकाल की नगरी उज्जैन में एयरपोर्ट की सुविधा शुरू होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मैं, राम मोहन, मिलकर जल्द ही उज्जैन एयरपोर्ट को शुरू करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं और पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई।

कंपनियों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया

Madhya Pradesh Foundation Day: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू की मौजूदगी में पीएम हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा के लिए कंपनियों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस सेवा के तहत मध्य प्रदेश के 9 प्रमुख पर्यटन स्थलों, भोपाल, मढ़ई, पचमढ़ी, इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, जबलपुर, बांधवगढ़ और कान्हा को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। इस सेवा में 6-सीटर हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जाएगा और यह हफ्ते में 5 दिन संचालित होगी।

केंद्रीय मंत्री ने क्या बताया?

Madhya Pradesh Foundation Day: केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वर्तमान समय में देश में लगभग 800 एयरक्राफ्ट उपलब्ध हैं, जबकि भारत ने 1700 नए एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है, जो विश्व में सबसे अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में हमारे पास एयरपोर्ट अधिक हैं और एयरक्राफ्ट कम, लेकिन जल्द ही एयरक्राफ्ट की संख्या बढ़ाई जा रही है। इससे मध्य प्रदेश में पर्यटन, व्यापार और हवाई परिवहन का दायरा और भी विस्तारित होगा।

 ⁠

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि, हवाई पर्यटन से जुड़े इस कदम से मध्य प्रदेश न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के लिए आकर्षक बनेगा, बल्कि आर्थिक और रोजगार के क्षेत्र में भी नई संभावनाएं तैयार होंगी। उज्जैन एयरपोर्ट और हेलीकॉप्टर सेवा से राज्य की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और निवेशकों को नए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही, पर्यटक अब कम समय में अधिक स्थानों का भ्रमण कर सकेंगे और राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर का आनंद ले सकेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।