MLAs from other states will take charge of 230 seats in MP

बाहरी नेताओं के हाथ एमपी की 230 विधानसभा सीटें, बीजेपी देने जा रही ये बड़ी जिम्मेदारी

MLAs from other states will take charge of 230 seats in MP: MP की 230 विस सीटों पर जिम्मेदारी संभालेंगे दूसरे राज्यों के MLA

Edited By :   Modified Date:  August 16, 2023 / 01:20 PM IST, Published Date : August 16, 2023/1:08 pm IST

MLAs from other states will take charge of 230 seats in MP: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब चंद ही महीनों का वक्त बाकि है। चुनाव के लिए सभई पार्टियों ने अपनी कमर कल ली है। अब जमीनी स्तर पर मजबूत होने के लिए पार्टियों के दिग्गज और कार्यकर्ता मजबूती से अपना काम कर रहें है। लेकिन अब जमीनी हकिकत तलाशने के लिए बीजेपी एक नया फॉर्मूला लाई है। जिसके तहत बीजेपी पूरे प्रदेश की जमीनी रिपोर्ट ले सकेगी।

MLAs from other states will take charge of 230 seats in MP: हाल ही में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में अन्य राज्यों के बीजेपी एमएलए भी बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। अब मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटो पर इत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य प्रांतो के एमएलए की तैनाती की जाएगी। जो उम्मीदवार और शहर में पार्टी को लेकर क्या फीडबैक है इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे और फीडबैक लेंगे। आज की बैठक में मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- “पीएम मोदी और सीएम शिवराज जवाब दें, सरपंच को इसीलिए नहीं बुलाया कि उनकी जाति अहिरवार है” कांग्रेस नेता ने साधा निशाना

ये भी पढ़ें- एमपी दौरे पर आ सकते है सीएम केजरीवाल, इस क्षेत्र की जनता के बीच हो सकती है सभा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें