Weather Update: प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में हुई झमाझम बारिश, कई जगहों पर ओले भी गिरे, फिर लौटी कड़ाके की ठंड
MP Weather Update: प्रदेश के गुना, मुरैना, धार, मंदसौर और रतलाम जिले में मंगलवार को दोपहर के बाद अच्छी बारिश हुई है, जिससे यहां किसानों की फसलों पर भी असर पड़ेगा।
MP Weather Update, image source: ibc24
- ओलावृष्टि से चिंतित नजर आए
- राहत की बात, ओलों का आकार छोटा
- ठंड से राहत मिलने के बजाय मुसीबत
Guna News: गुना में मौसम ने अचानक यू-टर्न ले लिया है। कड़ाके की ठंड के बीच दोपहर बाद तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई। ( MP Weather Update) मावन, भिड़रा और बमोरी इलाके में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। (MP Weather Update news) सवाल यही है कि इस बेमौसम बारिश से फसलों पर क्या असर पड़ा है? प्रदेश के गुना, मुरैना, धार, मंदसौर और रतलाम जिले में मंगलवार को दोपहर के बाद अच्छी बारिश हुई है, जिससे यहां किसानों की फसलों पर भी असर पड़ेगा।
ओलावृष्टि से चिंतित नजर आए
मध्यप्रदेश के गुना जिले में आज मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। (Heavy Rain in MP) दोपहर बाद आसमान में घने बादल छाए और कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई। (MP Weather Update) मावन, भिड़रा और बमोरी क्षेत्र में हल्की ओलावृष्टि भी हुई, जिससे किसान कुछ समय के लिए चिंतित नजर आए।
हालांकि राहत की बात यह है कि ओलों का आकार छोटा होने के कारण गेहूं और चने की फसलों को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। (Heavy Rain in MP) कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस बारिश से फसलों को फिलहाल फायदा ही मिलेगा, लेकिन खेतों में जलभराव से बचाव जरूरी है।
वहीं, तापमान में अचानक गिरावट के चलते गुना और आसपास के इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। (MP Weather Update) मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे तक बादल छाए रह सकते हैं और ठंड और बढ़ सकती है।
ठंड से राहत मिलने के बजाय मुसीबत
weather update: मध्यप्रदेश में ठंड से राहत मिलने के बजाय मुसीबत बढ़ने वाली है। घने कोहरे और सर्द हवाओं के बीच प्रदेश में बारिश का नया दौर शुरू होने जा रहा है।( MP Weather Update) मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर समेत 28 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इसकी वजह हरियाणा क्षेत्र में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उससे जुड़ी ट्रफ लाइन को बताया गया है, जिसका असर अगले दो दिनों तक एमपी में बना रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर भारत में बने सिस्टम के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, जबकि कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ( MP Weather Update) इससे ठंड और तेज होगी।
राज्य के कई जिलों में बारिश
बता दें कि मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव शुरू हो गई है, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के चलते राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है। गुना, मुरैना, धार, मंदसौर और रतलाम जिले में मंगलवार को दोपहर के बाद अच्छी बारिश हुई है, जिससे यहां किसानों की फसलों पर भी असर पड़ेगा।(Heavy Rain in MP) वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए राज्य के कई जिलों में तेज बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। फिलहाल एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानि चक्रवात की स्थिति बन रही है, जिसकी नमी की वजह से हल्की से मध्यम बारिश एमपी में हो रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Tina Dabi Flag Hoisting Viral Video: गलत तरीके से सलामी देने वाली IAS टीना डॉबी ने दिया जवाब.. बताई, क्यों हुई ‘बड़ी चूक’.. सोशल मीडिया पर बन रहें है मीम्स
- Doctor Makes Patient Adult Clip: क्लीनिक में डॉक्टर का अश्लील कांड! इलाज के बहाने युवती को किया बेहोश कर बनाया अश्लील फोटो और वीडियो, फिर करने लगा ये डिमांड, करतूत जान उड़ जाएंगे होश
- Budget 2026: बजट का सबसे बड़ा सरप्राइज! टैक्स का जाल टूटेगा या और उलझेगा? इस बार TDS पर हो सकता है बड़ा फैसला ?


Facebook


