Madhya Pradesh Latest News: मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के बीच फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में एमओयू.. युवाओं को मिलेगा फिल्म निर्माण और क्रिएटिव उद्योग में रोजगार का मौक़ा

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की ओर से कुलपति डॉ. विजय सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. सीतेश सिन्हा, विश्वरंग फाउंडेशन सीईओ विकास अवस्थी एवं अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इस साझेदारी को और सशक्त बनाया।

Madhya Pradesh Latest News: मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के बीच फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में एमओयू.. युवाओं को मिलेगा फिल्म निर्माण और क्रिएटिव उद्योग में रोजगार का मौक़ा

MoU between MP Tourism Department and Global Skills University || Image- MP DPR File

Modified Date: June 20, 2025 / 08:13 pm IST
Published Date: June 19, 2025 1:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फिल्म निर्माण और मीडिया शिक्षा को मिलेगा नया बढ़ावा।
  • युवाओं को मिलेगा स्क्रिप्ट राइटिंग और एडिटिंग का प्रशिक्षण।
  • रचनात्मक उद्योगों में रोजगार के अवसर होंगे सृजित।

MoU between MP Tourism Department and Global Skills University: भोपाल। मध्यप्रदेश को फिल्म निर्माण और क्रिएटिव उद्योग के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) और मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू का आदान-प्रदान किया गया।

Read More: Vishwas Kumar Ramesh News: भाई के आखिरी यात्रा में शामिल हुआ विश्वास कुमार.. अहमदाबाद विमान हादसे में बाल-बाल बची थी जान, दिया कंधा

बना सकेंगें क्रिएटिव इंडस्ट्री में सफल करियर

इस समझौते का उद्देश्य राज्य में फिल्म प्रोडक्शन, मीडिया शिक्षा, स्किल डवलपमेंट, और युवाओं के लिए रोजगार सृजन के नए अवसरों को बढ़ावा देना है। एमओयू के माध्यम से युवाओं को फिल्म निर्माण, स्क्रिप्ट राइटिंग, कैमरा ऑपरेशन, एडिटिंग, और प्रोडक्शन मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे तेजी से बढ़ती क्रिएटिव इंडस्ट्री में सफल करियर बना सकें।

 ⁠

MoU between MP Tourism Department and Global Skills University: इस गरिमामयी अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव, पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला, ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी की विशेष उपस्थिति रही।

Read Also: Cyber ​​Fraud: सावधान! सोशल मीडिया पर मशहूर ASP के नाम से हो रही ठगी, लोगों को ऐसे मैसेज भेजकर बना रहे शिकार

रोजगार के अवसरों का सृजन

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की ओर से कुलपति डॉ. विजय सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. सीतेश सिन्हा, विश्वरंग फाउंडेशन सीईओ विकास अवस्थी एवं अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इस साझेदारी को और सशक्त बनाया। यह समझौता न केवल राज्य में रचनात्मक उद्योगों को गति देगा, बल्कि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown