MP Assembly Election 2023: ‘…दिल्ली के चक्कर काटना बंद करें’ टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेताओं को पूर्व सीएम ने कही ये बात
'...दिल्ली के चक्कर काटना बंद करें' टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेताओं को पूर्व सीएम ने कही ये बात! Ex CM Digvijaya Singh Statement
Digvijay Singh on Anti-Paper Leak Law
भोपाल: Ex CM Digvijaya Singh Statement विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। जहां एक ओर पक्ष विपक्ष के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता को रिझाने में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर उम्मीदवारी कर रहे नेताओं की दिल्ली दौड़ भी शुरू हो चुकी है। जो नेता दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं उनसे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने हाथ जोड़कर निवेदन किया है। तो चलिए जानते हैं कि पूर्व सीएम ने हाथ जोड़कर नेताओं से क्या कहा है?
Ex CM Digvijaya Singh Statement पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों से हमारी हाथ जोड़ कर प्रार्थना है, भोपाल दिल्ली के चक्कर काटना बंद करें। DCC की सिफ़ारिश आ गयी ऑब्सर्वर्स आप लोगों से मिल लिए screening कमेटी आप से मिल चुकी। उम्मीदवार किसी की सिफ़ारिश से नहीं अनेक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तय किए जाएंगे। सब्र करें।
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में भाजपा ने 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस 15 सितंबर से पहले अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। लेकिन लिस्ट जारी होने से पहले उम्मीदवारी अपनी टिकट के लिए भोपाल से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं।

Facebook



