MP Cheetah Brand: MP ‘चीता’ पूरे देश में मचाएगा तहलका, समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने भी पूछा आखिर सहकारिता में कैसे घुस आया फॉरेस्ट में?

मध्यप्रदेश में नया “एमपी चीता” बीज ब्रांड लॉन्च किया गया। सीएम ने नाम को लेकर बैठक में मजेदार चुटकी ली और कहा—फॉरेस्ट सहकारिता में कैसे घुस आया?

MP Cheetah Brand: MP ‘चीता’ पूरे देश में मचाएगा तहलका, समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने भी पूछा आखिर सहकारिता में कैसे घुस आया फॉरेस्ट में?

MP Cheetah Brand/ Image Source : IBC24

Modified Date: December 3, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: December 3, 2025 2:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश बीज निगम ने नया “एमपी चीता” ब्रांड लॉन्च किया।
  • सीएम डॉ. मोहन यादव ने बैठक में मजेदार टिप्पणी की “फॉरेस्ट सहकारिता में कैसे घुस आया?
  • रबी 2025-26 से गेहूं और चने के प्रमाणित बीज इस ब्रांड के तहत किसानों को मिलेंगे

MP Cheetah Brand भोपाल : मध्य प्रदेश में बीज उत्पादन व वितरण को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। बीज निगम द्वारा बीज बिक्री हेतु नया ब्रांड “एमपी चीता” ब्रांड अगस्त 2025 में पंजीकृत किया गया। आज सुबह से ही मुख्यमंत्री सीएम डॉ. मोहन यादव विभागीय समीक्षा की बैठक कर रहे हैं। सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने “एमपी चीता” ब्रांड की चुटकी ले ली। उन्होंने कहा कि सहकारिता में फॉरेस्ट कैसे घुस आया।

क्या है एमपी चीता ब्रांड?

MP Cheetah Brand दरअसल, बीज निगम द्वारा बीज बिक्री हेतु नया ब्रांड “एमपी चीता” ब्रांड पंजीकृत किया गया। इसके तहत रबी 2025-26 सीजन में गेहूं और चना के प्रमाणित बीज इसी ब्रांड नाम से किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। बीज उत्पादन कार्य को बढ़ावा देने के लिए 600 बीज समितियों को इसमें शामिल किया गया है। इससे न केवल किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध होंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

पूरे देश में लीड करेगा एमपी चीता ब्रांड

MP Cheetah Brand विश्वास सारंग ने भी “एमपी चीता” ब्रांड को लेकर कहा कि ऑर्गेनिक एक दुनिया का बड़ा मार्केट है और देश उसमें बहुत लीड कर सकता है। बीज संघ हमारी एजेंसी और समिति है। अगले 5 साल में जिस प्रकार से दूध में अमूल का नाम हुआ है, मिल्क प्रोडक्ट में इफको और खाद में क्रॉफ्को का नाम हुआ है। मुझे ऐसा पूरी उम्मीद है कि बीज संघ का हमारा चीता ब्रांड का बीज पूरे देश में लीड करेगा। पूरा देश इसको खरीदेगा।

 ⁠

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।