MP Weather Update: प्रदेश में दिखेगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, इस राज्य में 48 घंटे तक सितम ढाएगी सर्दी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के बाद मध्यप्रदेश में ठंड तेजी से बढ़ रही है। कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी, नवंबर के रिकॉर्ड टूटे।

MP Weather Update: प्रदेश में दिखेगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, इस राज्य में 48 घंटे तक सितम ढाएगी सर्दी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update/Image Source: AI Generated

Modified Date: December 3, 2025 / 08:55 am IST
Published Date: December 3, 2025 8:53 am IST
HIGHLIGHTS
  • हिमालय में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव, MP में ठंड और बढ़ेगी
  • ग्वालियर, चंबल, भोपाल सहित कई संभागों में शीतलहर का अलर्ट
  • तापमान में तेज गिरावट, नवंबर में भी टूटे कई रिकॉर्ड

MP Weather Update भोपाल : मध्यप्रदेश में इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ रही है और इस हफ्ते यह ठंड अपने चरम पर पहुंचने वाली है। 5 दिसंबर से हिमालयी क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने जा रहा है। पहाड़ों में बर्फबारी होगी, जिसका असर दो दिनों तक एमपी में देखने को मिलेगा। ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और जबलपुर संभाग में ठंड जोर पकड़ेगी। मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

इन वजह से पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड

MP Weather Update दरअसल, इस साल नवंबर में सर्दी के कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार 15 दिनों से शीतलहर चल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमालयी क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने वाला है। पहाड़ों में बर्फबारी होगी और इसी बर्फीली हवाओं का असर पूरे राज्य में देखने को मिलेगा।

इन जिलों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

MP Weather Update मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के सभी जिलों में बर्फीली हवाओं से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। राजधानी भोपाल संभाग के सीहोर-विदिशा, सागर संभाग के निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़-पन्ना, रीवा संभाग के मऊगंज, सीधी-सिंगरौली, जबलपुर संभाग के मंडला-डिंडोरी, इंदौर संभाग में धार और झाबुआ में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा।

 ⁠

क्यों होती है दिसंबर में इतनी ठंड?

MP Weather Update  तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दिसंबर और जनवरी में ही होती है। इन्हीं दो महीनों में उत्तर भारत से आने वाली तेज सर्द हवाएं मध्यप्रदेश में तापमान को कई डिग्री नीचे खींच लेती हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने पर मावठा भी गिरता है और दिन में भी ठंड बढ़ जाती है।

इन्हे भी पढ़ें:-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।