MP Crime News: राजधानी के इस इलाके में गोलीकांड, कारोबारी को बदमाश सलमान ने मार दी गोली, आरोपी नशा डेंजर गिरफ्तार

MP Crime News: राजधानी के इस इलाके में गोलीकांड, कारोबारी को बदमाश सलमान ने मार दी गोली, आरोपी नशा डेंजर गिरफ्तार

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 08:35 AM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 08:35 AM IST

MP Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल के गौतम नगर में हत्या का प्रयास
  • सलमान उर्फ नशा डेंजर गिरफ्तार
  • आरोपी बदमाश ने पिता-पुत्र को किया निशाना

भोपाल: MP Crime News:  गौतम नगर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी को इलाके के बदमाश सलमान उर्फ नशा डेंजर ने गोली मार दी। आरोपी चार दिन से कारोबारी की रेकी कर रहा था। चार दिन पहले फरियादी ने उसे घर के सामने खड़े होने से रोका था। इसी बात को लेकर आरोपी युवक नाराज चल रहा था।

इस वारदात के बाद आरोपी ने एक अन्य युवक को भी पीटा। घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस के मुताबिक सादिक खान रंभा नगर में रहते हैं, जबकि आरोपी सलमान उर्फ नशा डेंजर ईटखेड़ी में रहता है। वह पहले भी उनके इलाके में रहा करता था और मोहल्ले से जाने के बाद भी यहां आना-जाना करता रहा। वह अपने साथ कट्टा लेकर चलता है और इलाके में बच्चों को कट्टा दिखाकर डराता साथ ही उन्हें गांजा बेचने का काम भी कराता था।

MP Crime News: चार दिन पहले साजिद और उनके बेटे ने सलमान को फटकार लगाई और उसे घर के पास खड़े होने से मना किया था। इसी बात को लेकर आरोपी ने पिता-पुत्र के खिलाफ रंजिश पाल ली थी और इसी नाराजगी में घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी सलमान का जुलूस भी निकाला।

यह भी पढ़ें

भोपाल गौतम नगर गोलीकांड में आरोपी सलमान उर्फ नशा डेंजर को क्यों गिरफ्तार किया गया?

सलमान उर्फ नशा डेंजर को कारोबारी पर गोली मारने और एक अन्य युवक को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

इस घटना के पीछे क्या कारण था?

चार दिन पहले आरोपी को कारोबारी ने घर के सामने खड़े होने से रोका, जिससे उसने पिता-पुत्र के खिलाफ रंजिश पाल ली और घटना अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी सलमान के खिलाफ कौन-कौन से मामले दर्ज किए हैं?

पुलिस ने आरोपी सलमान के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

ताजा खबर