MP DA Hike Latest News Today: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी, खुद सीएम ने किया ऐलान, एरियर्स का भी किया जाएगा भुगतान, जानिए कब आएगा खाते में
MP DA Hike Latest News Today: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी, खुद सीएम ने किया ऐलान, एरियर्स का भी किया जाएगा भुगतान, जानिए कब आएगा खाते में
MP DA Hike Latest News Today: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी / Image Source: IBC24 Customized
- महंगाई भत्ते में 5% की बढ़ोतरी
- एरियर का भुगतान 5 समान किस्तों में
- वरिष्ठ चिकित्सकों को 70 वर्ष तक संविदा पर रखने की योजना
भोपाल: MP DA Hike Latest News Today लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को सीएम मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी है। खुद सीएम मोहन यादव ने आज ऐलान करते हुए 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव के ऐलान के बाद अब प्रदेश के कर्मचारियों को 55 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
MP DA Hike Latest News Today मिली जानकारी के अनुसार अक्षय तृतीया से पहले सीएम मोहन यादव ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी तोहफा देते हुए 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है, जिसके बाद डीए 50 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी पहुंच गया है। इसका लाभ प्रदेश के 7.50 लाख अधिकारियों कर्मचारियों को होगा। इस संबंध में अभी वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी होने बाकी है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को भारत सरकार के कर्मचारियों के समान ही 55% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि के फल स्वरुप एरियर राशि का भुगतान पांच समान किस्तों में जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक दीवाली अच्छी मनाकर किया जाएगा।
दूसरी ओर प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल तक डाक्टरों की कमी दूर करने के लिए सरकार वरिष्ठ चिकित्सकों को 70 वर्ष तक संविदा पर रखेगी। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। इसे स्वीकृति के लिए कैबिनेट की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने शनिवार को अपने आवास पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए हैं।

Facebook



