MP Govt Hospital Vacancy: सरकारी अस्पतालों में 354 पदों पर होगी भर्ती, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी होगी दूर
MP Govt Hospital Vacancy: सरकारी अस्पतालों में 354 पदों पर होगी भर्ती, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी होगी दूर
MP Govt Hospital Vacancy/Image Source: IBC24
- सीएम डॉ. मोहन की कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला
- सरकारी अस्पतालों में सीनियर रेजिडेंट के 354 पद स्वीकृत,
- मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी होगी दूर
भोपाल: MP Govt Hospital Vacancy: मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन फैकल्टी यानी शिक्षकों की कमी बनी हुई है। इसे देखते हुए सरकार ने 13 सरकारी अस्पतालों में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के कुल 354 पद स्वीकृत किए हैं। इन पदों के माध्यम से न केवल मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी पूरी होगी बल्कि अस्पतालों में प्रशिक्षित डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ेगी जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।
MP Govt Hospital Vacancy: मंत्री ने कहा कि इस निर्णय से मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा दोनों ही क्षेत्र मजबूत होंगे और छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण मिलने में मदद मिलेगी। यह कदम प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस प्रकार 354 नए सीनियर रेजिडेंट पदों के स्वीकृति से मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी को खत्म करने का सरकार का प्रयास सार्थक होगा।
यह भी पढ़ें
- जबलपुर में फ्लाईओवर से लोगों की प्राइवेसी हो रही भंग, हाईकोर्ट पहुंचा मामला, सरकार ने भी दी सफाई
- धार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप पलटने से दो मजदूरों की मौत, 18 से अधिक घायल

Facebook



