MP News: कांग्रेस आम आदमी से जुटाएगी करोड़ों का चंदा, हर विधानसभा में इतने घरों का टारगेट, जानें कांग्रेस का पूरा प्लान

MP News: कांग्रेस आम आदमी से जुटाएगी करोड़ों का चंदा, हर विधानसभा में इतने घरों का टारगेट, जानें कांग्रेस का पूरा प्लान

MP News: कांग्रेस आम आदमी से जुटाएगी करोड़ों का चंदा, हर विधानसभा में इतने घरों का टारगेट, जानें कांग्रेस का पूरा प्लान

MP News/Image Source: IBC24


Reported By: Naveen Singh,
Modified Date: October 26, 2025 / 01:29 pm IST
Published Date: October 26, 2025 1:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में कांग्रेस के चंदा अभियान,
  • 25 हजार घरों से चंदा जुटाएगी कांग्रेस,
  • आम जनता से 100 रुपये चंदा,

भोपाल: MP News: कांग्रेस की माली हालत खस्ता है। पार्टी के आंदोलनों और अभियानों को पूरा करने के लिए फंड की कमी है। जाहिर है कांग्रेस ने अब खाली पड़े खजाने को भरने के लिए नया फॉर्मूला इजाद किया है। कांग्रेस ने तय किया है कि अब सीधे आम आदमी से पार्टी चंदा लेगी। तय लक्ष्य के मुताबिक हर विधानसभा की 25 हजार घरों से 100 रुपए चंदा लिया जाएगा। इसका मतलब है कि एक विधानसभा से 25 लाख रुपए जुटेंगे। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं, यानी कुल 57 करोड़ 50 लाख रुपए पार्टी के फंड में आएंगे।

इस भारी भरकम चंदे से कांग्रेस अपने आगे के राजनीतिक कार्यक्रमों को पूरा करने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा कहते हैं कि पार्टी की सेहत के लिहाज से यह अभियान बेहद जरूरी है। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने बताया कि यह अभियान पार्टी की मजबूती और हर घर तक जुड़ने के लिए अहम है। फिलहाल कांग्रेस, पचमढ़ी के प्रशिक्षण शिविर के बाद इस अभियान की शुरुआत करने जा रही है। अभियान 60 दिनों का होगा। इन 60 दिनों में पार्टी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जोर लगाएगी।

इसके लिए कांग्रेस प्रदेश स्तर और जिलास्तर पर टीम बनाएगी जो चंदा अभियान को मॉनिटर करेगी। कांग्रेस की कोशिश यह भी है कि जिन घरों से 100 रुपए चंदा मिलेगा, पार्टी सीधे उनसे जुड़ सके। यह चुनावों के दौरान वोट बैंक के रूप में काम आएगा। हालांकि कांग्रेस के इस अभियान पर बीजेपी चुटकी ले रही है। बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस का यह नया अभियान सिर्फ दिमागी चाल है, असलियत अलग है। दरअसल, कांग्रेस की खस्ता माली हालत को देखते हुए यह आइडिया वरिष्ठ नेतृत्व से आया है। पार्टी को उम्मीद है कि इस अभियान के जरिए पार्टी मजबूत होगी, संपर्क बढ़ेगा और खाली खजाना भरेगा। इससे राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों को मजबूती मिलेगी।

 ⁠

यहाँ भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।