MP News: जीतू पटवारी के भाइयों पर FIR का मामला गरमाया, कांग्रेस ने PHQ पहुंचकर की निष्पक्ष जांच की मांग
जीतू पटवारी के भाइयों पर FIR का मामला गरमाया...MP News: The matter of FIR against Jeetu Patwari's brothers heated up, Congress reached PHQ
MP News | Image Source | IBC24
- भोपाल - जीतू पटवारी के भाइयों पर FIR होने का मामला
- मामले को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा PHQ
- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में पहुंचा प्रतिनिधिमंडल
भोपाल: MP News: मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर गरमाहट आ गई है। जीतू पटवारी के भाइयों पर दर्ज हुई FIR को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। इसी को लेकर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस मुख्यालय पहुंचा।
MP News: कांग्रेस ने FIR को गलत और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि इससे जीतू पटवारी के परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। उमंग सिंघार ने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। इस मामले पर उमंग सिंघार ने कहा कि अखिल भारतीय यादव समाज पब्लिक ट्रस्ट में केवल यादव समाज के लोग ही हैं और फर्जीवाड़े का जो मामला बताया जा रहा है वह आधारहीन है। उन्होंने कहा कि भरत पटवारी, नाना पटवारी और कांग्रेस नेता सदाशिव यादव के नाम जानबूझकर FIR में शामिल किए गए हैं और इन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ट्रस्ट से जुड़े कुल 6 सदस्यों में से 4 का संबंध भाजपा से और 2 का कांग्रेस से है।
जीतू पटवारी जी के भाइयों के खिलाफ फर्जी FIR दर्ज कर उन्हें फंसाने की एक साजिश रची जा रही है।
क्या भाजपा कांग्रेस से इतनी घबरा गई है कि अब राजनीतिक द्वेष के चलते व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने पर उतर आई है?
.@jitupatwari | @INCMP pic.twitter.com/cJwrtwPlzg— Umang Singhar (@UmangSinghar) May 28, 2025
MP News: इसी दौरान मंत्री विजय शाह से जुड़े एक अन्य मामले पर SIT द्वारा और समय मांगे जाने और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर भी उमंग सिंघार ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा की यदि SIT समय मांग रही है तो यह सरकार की ओर से जांच को प्रभावित करने का संकेत है। सरकार गवाहों को पलटवाने की तैयारी कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के साथ आंख मिचौली खेली जा रही है। सिंघार ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में कोई भी किसी का अपमान करे विशेषकर भाजपा के लोग, तो उन्हें देशद्रोही नहीं कहा जाएगा न ही उन पर कोई कार्रवाई होगी। यह एक खतरनाक परंपरा की शुरुआत है।
विजय शाह जी के केस को दबाना चाहती है भाजपा!
SIT का गठन होने के बावजूद जांच में देरी की जा रही है ताकि जांच ऐजेंसियों पर दबाव बनाकर गवाहों को पलटना चाहती है भाजपा। pic.twitter.com/AZJ9mG7cGe
— Umang Singhar (@UmangSinghar) May 28, 2025

Facebook



