MP Scooty Yojna 2025: प्रदेश के 7832 छात्रों के लिए खुशखबरी! आज सीएम मोहन यादव टॉपर विद्यार्थियों को गिफ्ट करेंगे स्कूटी, इन लड़कियों के खाते में डालेंगे 68 करोड़ रुपए

MP Scooty Yojna 2025: प्रदेश के 7832 छात्रों के लिए खुशखबरी! आज सीएम मोहन यादव टॉपर विद्यार्थियों को गिफ्ट करेंगे स्कूटी, इन लड़कियों के खाते में डालेंगे 68 करोड़ रुपए

MP Scooty Yojna 2025: प्रदेश के 7832 छात्रों के लिए खुशखबरी! आज सीएम मोहन यादव टॉपर विद्यार्थियों को गिफ्ट करेंगे स्कूटी, इन लड़कियों के खाते में डालेंगे 68 करोड़ रुपए

MP Scooty Yojna 2025/Image Source: IBC24

Modified Date: September 11, 2025 / 07:07 am IST
Published Date: September 11, 2025 7:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल में सरकार का बड़ा तोहफा,
  • मुख्यमंत्री देंगे 7832 विद्यार्थियों को स्कूटी,
  • लाखों बालिकाओं को मिलेगी आर्थिक मदद

भोपाल : MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूलों की 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले 7832 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के तहत राशि प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 11 सितम्बर गुरूवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में प्रात: 11 बजे से होगा। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप और पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर भी उपस्थित रहेंगी। MP Scooty Yojna 2025

Read More : आज से इन राशियों के लिए शुरू हो रहा है शुभ दिन, मिल सकती है बड़ी गुड न्यूज़, पढ़ें आज का राशिफल

टॉपर विद्यार्थियों को मिलेंगी स्कूटी की राशि

MP Scooty Yojna 2025:  प्रदेश मे निःशुल्क ई-स्कूटी/आईसीईएस योजना शैक्षणिक सत्र 2022-23 से संचालित की जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राऐं पात्र होते हैं जिन्होंने प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी शाला में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययन कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं में समस्त संकाय को शामिल कर अपनी शाला में नियमित परीक्षार्थी के रूप में टॉप किया हो। बालिका विद्यालय की दशा में स्कूल की टॉपर एक बालिका को, बालक विद्यालय होने की दशा में एक टॉपर बालक को एवं को-एड स्कूल जिसमें बालक बालिकाएं दोनों अध्ययनरत हों की दशा में स्कूल की एक टॉपर बालिका एवं एक टॉपर बालक अर्थात एक स्कूल से दो विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान किए जाने का प्रावधान है। वर्ष 2024-25 के लिए 12वीं की परीक्षा में 7,832 स्कूल टॉपर्स विद्यार्थियों को स्कूटी राशि प्रदान की जायेगी।

 ⁠

Read More : घुमने निकली नाबालिग के साथ गैंगरेप,16 साल की लड़की को दरिंदों ने बनाया शिकार, छत्तीसगढ़ के इस जिले में हैवानियत की सारी हदें पार

बालिकाओं को मिलेगी व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सहायता

MP Scooty Yojna 2025:  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव समग्र शिक्षा की सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना अंतर्गत वर्ष 2025 में कक्षा 7वीं से 12वीं की 20 लाख 37 हजार 439 बालिकाओं को लगभग 61 करोड़ रूपये डीबीटी द्वारा बालिकाओं के बैंक खाते में अंतरित करेंगे। इस योजना के तहत शासकीय विद्यालयों की कक्षा सातवीं से 12वीं तक अध्ययनरत बालिकाओं को स्वास्थ्य स्वच्छता के लिये300 रूपये की राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है।

Read More : शिक्षक बना हैवान! छात्रा को घर बुलाकर किया ये घिनौना काम, चिल्लाई तो भागा… अब पुलिस ने ऐसे पकड़ा कि जानकर रह जाओगे हैरान

20 हजार से अधिक बालिकाओं के बैंक खातों में 7 करोड का स्टायपंड

MP Scooty Yojna 2025:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में 20 हजार 100 बालिकाओं के बैंक खातों में 7 करोड रूपयों की स्टायपंड राशि भी अंतरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाईप (IV) योजना अंतर्गत छात्रावासों में निवासरत बालिकाओं को टी.एल.एम एवं स्टायपंड के लिए प्रति बालिका 3400 रूपये प्रति वर्ष प्रदान की जाती है।

Read More : रिटायर होने वाले कर्मचारी ध्यान ध्यान दें.. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने से 3 महीने पहले चुन सकते है NPS, सरकार ने दिया विकल्प

कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी होगा

MP Scooty Yojna 2025:  स्कूल शिक्षा विभाग और जनसंपर्क विभाग के द्वारा उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर किया जायेगा। एनआईसी वेबकास्ट के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मस् पर उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।