MP Weather Alert: मौसम ने बदली करवट! मध्यप्रदेश के इन 30 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, कई जगह गिर सकते हैं ओले

मौसम ने बदली करवट! मध्यप्रदेश के इन 30 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट....MP Weather Alert: Weather has changed! Rain and storm alert in these

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2025 / 07:06 AM IST
,
Published Date: May 6, 2025 7:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल सहित 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट,
  • ग्वालियर समेत 16 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी,
  • रायसेन सबसे ठंडा, नरसिंहपुर सबसे गर्म, तापमान में भारी उतार-चढ़ाव,

भोपाल: MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने ग्वालियर समेत 16 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है, वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित 30 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है

Read More : Bank Holiday In May 2025: मई माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा बैंकिंग से जुड़ा कोई भी कामकाज, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट  

MP Weather Alert: ओलावृष्टि की चेतावनी ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में जारी की गई है। वहीं तेज आंधी-बारिश की संभावना भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, कटनी, सतना, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में जारी की गई है।

Read More : CG Naxal News : नक्सलियों ने की उपसरंपच की हत्या, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी 

MP Weather Alert: प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश की वजह से दिन के तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है। रायसेन प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहाँ दिन का तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 8.6 डिग्री कम रहा। उज्जैन में तापमान में 5.5 डिग्री की गिरावट देखी गई और पारा 35.5 डिग्री तक पहुँच गया। वहीं दूसरी ओर नरसिंहपुर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहाँ अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खरगोन में भी तापमान 40 डिग्री के पार रहा।

मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि कब तक जारी रहेगी?

मौसम विभाग के अनुसार, ओलावृष्टि का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है, खासकर ग्वालियर और अन्य अलर्टेड जिलों में।

मध्यप्रदेश में बारिश के कारण तापमान में गिरावट क्यों आई है?

आंधी और बारिश के कारण हवा में नमी बढ़ी और तापमान में तेज गिरावट आई है, जिससे दिन के तापमान में कमी आई है, खासकर रायसेन और उज्जैन में।

मध्यप्रदेश के कौन-कौन से जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है?

ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, उमरिया, शहडोल और अन्य जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।

मध्यप्रदेश के सबसे गर्म और सबसे ठंडे जिलों के बारे में जानकारी दें?

नरसिंहपुर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था, जबकि रायसेन प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

मध्यप्रदेश में तेज आंधी और बारिश का क्या असर होगा?

तेज आंधी और बारिश से मौसम में बदलाव आएगा, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि का भी खतरा रहेगा।