MP Weather Update: प्रदेश में फिर लौटी कड़ाके की ठंड! मौसम विभाग ने घोषित किया कोल्ड डे, जानें कौनसे शहरों में होगी मावठा

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर तेज हो गया है।

MP Weather Update: प्रदेश में फिर लौटी कड़ाके की ठंड! मौसम विभाग ने घोषित किया कोल्ड डे, जानें कौनसे शहरों में होगी मावठा

mp weather news

Modified Date: January 26, 2026 / 08:32 am IST
Published Date: January 26, 2026 8:14 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में फिर कड़ाके की ठंड
  • भोपाल, इंदौर, उज्जैन में कोल्ड-डे
  • 27-28 जनवरी मावठा गिरने के आसार

भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर तेज हो गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित करीब 15 शहरों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति दर्ज की गई, जहां दिनभर धूप कमजोर रही और ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। मौसम के इस बदले मिजाज से जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है, वहीं लोग एक बार फिर गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं।

MP Weather News: भोपाल, इंदौर, उज्जैन में कोल्ड-डे

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में ठंड बढ़ने के पीछे हिमालय क्षेत्र के ऊपर सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस प्रमुख कारण है। इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है, जिसका असर मध्यप्रदेश के मौसम पर साफ दिखाई दे रहा है। इसी सिस्टम के कारण अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट और बादल-बारिश की स्थिति बनने की संभावना जताई जा रही है।

MP Weather: 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में मावठा गिर सकता

मौसम विभाग ने बताया है कि 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में मावठा गिर सकता है। खासतौर पर भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मावठे की वजह से जहां एक ओर ठंड और बढ़ेगी, वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ सकती है, क्योंकि यह फसलों पर असर डाल सकता है।

Weather Update: हिमालय पर सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस

तापमान की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। गुना में सबसे कम अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा नौगांव में 20 डिग्री, दतिया में 20.1 डिग्री और श्योपुर में 20.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। टीकमगढ़ में 20.7 डिग्री, जबकि रतलाम और शिवपुरी में 21 डिग्री सेल्सियस रहा।

पर्यटन नगरी खजुराहो में दिन का तापमान 21.2 डिग्री, धार में 21.4 डिग्री, रीवा में 21.6 डिग्री और दमोह में 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहा, वहीं इंदौर में 21.8 डिग्री और उज्जैन में 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ग्वालियर में 22.3 डिग्री और जबलपुर में 23.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।