MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बाढ़-बारिश का कहर जारी, आज भी कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट, 20 साल में चौथी बार रिकॉर्ड बारिश
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बाढ़-बारिश का कहर जारी, आज भी कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, 20 साल में चौथी बार रिकॉर्ड बारिश
MP Weather Update?image Source: IBC24
- मध्यप्रदेश में फिर रौद्र रूप में मानसून,
- कई जिलों में रेड अलर्ट,
- 20 साल में चौथी बार रिकॉर्ड बारिश,
भोपाल: Bhopla News: मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर रौद्र रूप में नज़र आ रहा है। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। MP Weather Update
MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार गुना और शिवपुरी जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है जहां अगले 24 से 48 घंटे में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं विदिशा, राजगढ़, अशोकनगर, मुरैना, दमोह और सागर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है, जो भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, बालाघाट, भिंड, दतिया और निवाड़ी में येलो अलर्ट घोषित किया गया है जिसका अर्थ है कि अब लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है।
MP Weather Update: राजधानी भोपाल में बारिश ने पिछले सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है। रविवार रात से बुधवार सुबह तक केवल 60 घंटों में करीब आठ इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस जुलाई माह में अब तक कुल 543 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले 20 वर्षों में चौथी बार इतनी अधिक दर्ज की गई है। लगातार बारिश के चलते तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। 23 दिनों बाद भोपाल का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है

Facebook



