Home » Madhya Pradesh » CM Mohan Yadav Today Schedule: CM Dr. Mohan Yadav will be on Delhi tour today
CM Mohan Yadav Today Schedule: आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, ग्लोबल टेक्सटाइल समिट में करेंगे निवेशकों से सीधा संवाद, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
CM Mohan Yadav Today Schedule: आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, ग्लोबल टेक्सटाइल समिट में करेंगे निवेशकों से सीधा संवाद, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
Publish Date - July 31, 2025 / 07:20 AM IST,
Updated On - July 31, 2025 / 07:20 AM IST
CM Mohan Yadav Today Schedule/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
वैश्विक मंच पर मप्र की टेक्सटाइल ताकत,
BSL समिट में CM डॉ. यादव करेंगे निवेश आमंत्रण,
ग्लोबल ब्रांड्स से वन-टू-वन मुलाकात
भोपाल: Bhopal News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां वे बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 में सहभागिता करेंगे। यह दो दिवसीय समिट भारत मंडपम में आयोजित हो रही है और इसका उद्देश्य भारत को विशेषकर मध्यप्रदेश को वैश्विक टेक्सटाइल और अपैरल उद्योग में प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
CM Mohan Yadav Today Schedule: मुख्यमंत्री मोहन यादव इस समिट में दुनिया भर से आए वैश्विक निवेशकों और प्रमुख टेक्सटाइल ब्रांड्स के प्रतिनिधियों के साथ राउंडटेबल चर्चा करेंगे। इस दौरान वे मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों की जानकारी देंगे और राज्य को टेक्सटाइल उद्योग के लिए आदर्श गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करेंगे। इस समिट में वॉलमार्ट, एच एंड एम, ली एंड फंग, वाइल्डक्राफ्ट, ब्लैकबेरी जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री उनके साथ वन-टू-वन बैठकों में भी शामिल होंगे ताकि औद्योगिक साझेदारियों को और मजबूती दी जा सके।
CM Mohan Yadav Today Schedule: CM मोहन यादव समिट के दौरान भारत मंडपम में स्थापित मध्यप्रदेश राज्य पवेलियन का भी भ्रमण करेंगे, जहां राज्य की औद्योगिक क्षमताओं और निवेश संभावनाओं को प्रस्तुत किया गया है। कार्यक्रम के दौरान बीएसएल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 का भी आयोजन होगा जिसमें उत्कृष्ट योगदान देने वाली कंपनियों और उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा।
BSL ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है जो भारत को टेक्सटाइल और अपैरल उद्योग में वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
"BSL ग्लोबल आउटरीच समिट 2025" कहां आयोजित हो रही है?
यह समिट दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित की जा रही है।
"BSL ग्लोबल आउटरीच समिट 2025" में मध्यप्रदेश की क्या भूमिका है?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश को निवेश के लिए आदर्श गंतव्य के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं और राज्य की औद्योगिक क्षमताओं को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित कर रहे हैं।
"BSL ग्लोबल आउटरीच समिट 2025" में कौन-कौन सी कंपनियां भाग ले रही हैं?
वॉलमार्ट, एच एंड एम, ली एंड फंग, वाइल्डक्राफ्ट, ब्लैकबेरी जैसी वैश्विक टेक्सटाइल कंपनियां इस समिट में भाग ले रही हैं।
"BSL ग्लोबल आउटरीच समिट 2025" में कौन-सा पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित होगा?
समिट के दौरान BSL एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट कंपनियों और उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा।