MP Weather Update: आज पूरे प्रदेश में कवर करेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश, आगामी तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी
MP Weather Update: आज पूरे प्रदेश में कवर करेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश, आगामी तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी
MP Weather News
भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। बंगाल की खाड़ी ब्रांच के जरिए मानसून ने एमपी में एंट्री ले ली है। मानसून के दस्तक देते ही मौसम भी खूशनुमा हो चुका है। राजधानी भोपाल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो चुकी है, लेकिन प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां मानसून की अभी भी दरकार है। वहीं आज पूरे प्रदेश में मानसून कवर कर लेगा।
वहीं बुधवार को राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम, शाजापुर, धार, भिंड, अशोकनगर और पाढूर्णा समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। इस दौरान तेज बिजली चमकी और बादल भी गरजे। आज ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंच जाएगा, जिसे देखते हुए भोपाल में आजसे 3 दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
MP Weather Update: बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की एक्टिविटी की वजह से प्रदेश में आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है। वहीं बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया का असर बन रहा जिससे प्रदेश में आज और शुक्रवार को अच्छी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं आज भी प्रदेश के आधे हिस्से में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



