MP Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद, इन जिलों में अगले कुछ दिनों में गिरेगा पारा
एमपी में बदला मौसम का मिजाज...MP Weather Update: Weather changes in MP, relief expected from scorching heat, mercury will fall in these
MP Weather Update | Image Source | IBC24
- एमपी में बदला मौसम का मिजाज,
- भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद,
- कुछ जिलों में अगले कुछ दिनों में गिरेगा पारा,
भोपाल: MP Weather Update: मध्य प्रदेश (एमपी) में मार्च के अंत में भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों तक तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टरन डिस्टरबेंस) की सक्रियता है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदला हुआ है। हालांकि, अप्रैल आते ही मालवा-निमाड़ के जिलों में लू का असर तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
कैसा रहेगा एमपी का मौसम?
MP Weather Update: मार्च के अंत तक हल्की ठंडक बनी रहेगी और तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं अप्रैल की शुरुआत में गर्मी बढ़ेगी, खासकर मालवा-निमाड़ क्षेत्र में तापमान तेजी से बढ़ सकता है। वेस्टरन डिस्टरबेंस का असर रहेगा जिससे बादलों की आवाजाही और हल्की हवाओं के चलते फिलहाल मौसम सुहावना बना हुआ है। अप्रैल में रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा और धार जैसे जिलों में लू चलने की संभावना है।
मौसम में बदलाव का कारण क्या है?
MP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से हवा की दिशा बदल गई है, जिससे मध्य प्रदेश में कुछ समय के लिए गर्मी का असर कम हो गया है। लेकिन जैसे ही यह सिस्टम कमजोर होगा, गर्म हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा और अप्रैल में लू चलने की संभावना बढ़ जाएगी।

Facebook



