MP Youth Congress protest: CM हाउस घेराव करने युवा कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
MP Youth Congress protest: CM हाउस घेराव करने युवा कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
MP Youth Congress protest:
भोपाल। MP Youth Congress protest: एमपी में यूथ कांग्रेस आज सीएम हाउस का घेराव शुरू हो चुका है, जिसमें प्रदेश भर से आए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। बता दें कि, भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर होने वाले यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में तमाम बड़े नेता भी शिरकत की है। नर्सिंग घोटाले समेत अन्य मुद्दों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करेगी। युवाओं को रोजगार, किसानों को एमएसपी, महंगाई, भ्रष्टाचार, आदिवासी, महिलाओं, दलितों पर अत्याचार के खिलाफ युवा कांग्रेस के आंदोलन को लेकर प्रशासन ने भी बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं।
MP Youth Congress protest: बता दें कि, इस घेराव में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी,उमंग सिंघार BV श्रीनिवास समेत सैंकड़ो कार्यकर्ता रवाना हुए हैं। इस दौरान पुलिस ने भी वाटर कैनन और लाठी चार्ज शुरू कर दिया है साथ ही आंसू गैस भी छोड़े गए हैं। बताया कि यूथ कांग्रेस ने दो महीने पहले ‘क्या हुआ तेरा वादा’ अभियान की शुरुआत की थी। अभियान में करीब साढे़ चार लाख युवाओं ने पोस्ट कार्ड लिखकर समस्याएं लिखी हैं। शुक्रवार को अभियान का समापन होगा और बोरियों में भरकर ये पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को सौंपे जाएंगे।

Facebook



