MPPSC Pre Result 2023 Out: MPPSC Prelims का रिजल्ट घोषित, 20 गुना ज्यादा अभ्यर्थी हुए क्वालीफाई, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

MPPSC Pre Result 2023 Out:आयोग ने स्टेट सर्विस और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2023 की फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ भी जारी कर दिया है। कुल 229 पदों के लिए एमपी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 17 दिसंबर 2023 को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

MPPSC Pre Result 2023 Out: MPPSC Prelims का रिजल्ट घोषित, 20 गुना ज्यादा अभ्यर्थी हुए क्वालीफाई, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

Reshuffle in the charge of IAS officers in CG:

Modified Date: January 18, 2024 / 06:01 pm IST
Published Date: January 18, 2024 5:59 pm IST

MPPSC Prelims Result 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज यानि गुरुवार को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार 17 दिसंबर में आयोजित हुई एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आयोग (एमपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में मेन्स एग्जाम के लिए कुल रिक्तियों से 20 गुना ज्यादा उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं।

मुख्य परीक्षा के लिए संभावित तिथियों की घोषणा फिलहाल नही की गई है। 87ः13 के फार्मूला से ही रिजल्ट तैयार किया गया है। जबलपुर मुख्य पीठ और ग्वालियर, इंदौर हाईकोर्ट की खंड पीठ में कैवियट याचिका दायर की जा रही है।

MPPSC Pre Result 2023 Out:  बता दें कि आयोग ने स्टेट सर्विस और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2023 की फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ भी जारी कर दिया है। कुल 229 पदों के लिए एमपी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 17 दिसंबर 2023 को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। दो शिफ्ट में आयोजित की गई इस परीक्षा में जनरल स्टडी का पेपर पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और सामान्य अभिरूचि टेस्ट का पेपर दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक चला था। मेन्स एग्जाम के लिए कुल 5589 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं।

 ⁠

read more: Ram Naam Ki Akriti: राम नाम के रंग में रंगे स्कूली छात्र-छात्राएं, मानव श्रृंखला बनाकर बनाई राम-नाम की अद्भुत आकृति

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘Whats-New’ में ‘Preliminary Exam Result – State Service Examination 2023 Dated 18/01/2024’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी, इसमें Ctrl+F टाइप करके अपना रोल नंबर सर्च करें।
स्टेप 4: पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

read more: ब्याज दरों में गिरावट जारी रहेगी, आगे गलती के लिए कोई गुंजाइश नहीं : आईएमएफ प्रमुख


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com