Girl Dead Body Found in Bag: मनाली घूमने आई प्रेमिका के साथ प्रेमी ने होटल में किया ऐसा काम कि थम गई सांसें, बैग में भरकर लगा रहा था ठिकाने
Girl Dead Body Found in Bag: मनाली घूमने आई प्रेमिका के साथ प्रेमी ने होटल में किया ऐसा काम कि थम गई सांसें, बैग में भरकर लगा रहा था ठिकाने | Murder in Manali Hotel
भोपाल: Murder in Manali Hotel हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां के होटल में भोपाल की एक युवती की लाश बैग में मिली है। बताया जा रहा है कि युवती होटल के कमरा नंबर 302 में बीते कुछ दिनों से अपने प्रेमी के साथ रूकी हुई थी। वहीं, कल देर रात युवती का प्रेमी एक बड़ा बैग लेकर होटल से निकल रहा था, लेकिन जब होटल स्टाफ ने बैग की जांच करनी चाही तो वह मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने नाकेबंदी कर उसे धर दबोचा। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, पुलिस ये जानने में लगी है कि युवती की हत्या क्यों और कैसे की गई है।
Murder in Manali Hotel मिली जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी शीतल कौशल पलवल हरियाणा निवासी विनोद ठाकुर के साथ 13 मई को मनाली पहुंची थी। यहां दोनों ने एक होटल बुक किया था, जिसके कमरा नंबर 302 में रूके हुए थे। बताया गया कि शीतल बिना बताए ही घर से निकली थी। इसके बाद शीतल के परिजनों ने शाहपुरा थाने में बेटी के लापता होने की सूचना दी थी। लेकिन पुलिस मामले में कार्रवाई कर पाती इससे पहले शीतल की मौत की खबर आ गई।
बताया गया कि दोनों ने 13 से 15 मई तक के लिए रूम बुक किया था। 13 मई को चेकइन करने के बाद दोनों ने मनाली की सैर की और फिर वापस आ गए। वहीं, 16 मई की शाम शीतल का प्रेमी आरोपी विनोद एक बड़ा बैग लेकर होटल से जाने लगा। इसी दौरान होटल स्टाफ की नजर आरोपी पर पड़ गई। होटल स्टाफ ने उसे रोका और बैग की जांच करनी चाही। होटल स्टाफ के रोकते ही विनोद बैग छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद होटल स्टाफ ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं, जब पुलिस मौके पर पहुंची और बैग खोला गया तो सभी के होश उड़ गए। बैग के अंदर युवती की लाश रखी हुई थी।
बता दें कि शीतल भोपाल के नूतन कॉलेज से ग्रेजुएट थी और उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए आरोपी से हुई थी। वह बिना बताए 5 मई को सुबह 11.30 बजे घर से निकली थी। 8 मई को परिजनों ने शाहपुरा थाने में दर्ज कराई थी।

Facebook



