Newly Married Commits Suicide: फांसी के फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, लिपस्टिक से दीवार पर लिखा सुसाइड नोट
Newly Married Commits Suicide: फांसी के फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, लिपस्टिक से दीवार पर लिखा सुसाइड नोट
Maharashtra News/Image Credit: IBC24 File Photo
- फांसी के फंदे पर लटकी मिली नवविवाहिता।
- तीन महीने पहले हुई थी लव मैरिज।
- लिपस्टिक से दीवार पर लिखा सुसाइड नोट।
भोपाल। Newly Married Commits Suicide: भोपाल के अरेरा हिल्स थाना इलाके के वल्लभ नगर में रहने वाली नव विवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। दो महीने पहले ही उसने लव मैरिज की थी। मृतिका के परिजनों के आरोप है कि, लव मैरिज से उसकी सास और नानी सास नाखुश थी और आए दिन प्रताड़ित करती थी। मामले में पलिस ने मामला कायम कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, प्रियंका बमन की 21 अप्रैल 2025 को लव मैरिज हुई थी, पति फ्लैक्स प्रिंटिंग का काम करता है। मृतका के परिजनों को संदेह है कि, बहन को मारकर फंदे पर लटकाया गया है। बहन ने दीवार पर एक सुसाइड नोट लिखा है। इसमें उसने प्रताड़ित करने वालों के नाम लिखे हैं।
Newly Married Commits Suicide: प्रियंका ने लिपस्टिक से दीवार पर सुसाइड नोट लिखा है। इसमें उसने लिखा कि, मेरी मौत के जिम्मेदार बेला दीदी किराएदार, सास और तनु दीदी हैं। इन्हीं लोगों ने मेरा जीना मुहाल कर रखा है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच शुरू की है।

Facebook



