Bhopal NIA Raid: राजधानी में एनआईए की रेड.. आतंकी साजिश को लेकर इन जगहों पर दी दबिश, जांच के दौरान डिजिटल डिवाइस भी जब्त

Bhopal NIA Raid: राजधानी में एनआईए की रेड.. आतंकी साजिश को लेकर इन जगहों पर दी दबिश, जांच के दौरान डिजिटल डिवाइस भी जब्त

Bhopal NIA Raid: राजधानी में एनआईए की रेड.. आतंकी साजिश को लेकर इन जगहों पर दी दबिश, जांच के दौरान डिजिटल डिवाइस भी जब्त

Bhopal NIA Raid: राजधानी में एनआईए की रेड/Image Credit: IBC24 File


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: June 14, 2025 / 02:13 pm IST
Published Date: June 14, 2025 2:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल में अशोका गार्डन और ऐशबाग इलाके में NIA ने दबिश दी
  • पकड़े गए आतंकी के इनपुट पर NIA की टीम भोपाल में जांच कर रही
  •  16 जून तक रिमांड पर लेकर NIA मोहसिन से पूछताछ

Bhopal NIA Raid: भोपाल। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) की आतंकी साजिश की जांच के लिए शनिवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि NIA ने एचयूटी और उसके सदस्यों की गतिविधियों की जांच के तहत भोपाल में तीन और राजस्थान के झालावाड़ में दो स्थान पर छापे मारे। जांच एजेंसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, यह छापेमारी एनआईए द्वारा दर्ज किए गए एक मामले के तहत की गई है।

Read More: Premanand Maharaj on Masturbation Vaccination: ‘हस्तमैथुन छोड़ने की कोई वैक्सीन नहीं बनी’ 12 साल के बच्चे की समस्या सुनकर दंग रह गए प्रेमानंद महाराज, गर्लफ्रेंड के बारे में कही ये बात

डिजिटल डिवाइस जब्त 

बयान के अनुसार NIA ने भारत में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे विभिन्न आतंकवादी और कट्टरपंथी समूह और संगठनों को खत्म करने के अपने प्रयासों के तहत मामला दर्ज किया था, जो संवेदनशील मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने की एचयूटी की साजिश से संबंधित है। बयान में कहा गया है, ‘युवाओं को भारत की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकने और शरिया कानून द्वारा शासित एक इस्लामिक सरकार स्थापित करने के मकसद से हिंसा फैलाने के प्रेरित किया जा रहा था।’ टीम ने तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस भी जब्त की है, जो फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजे जाएंगे।

 ⁠

Read More: Raigarh News: आधी रात में नोटिस.. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जमकर बवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित तीन महिलाएं हिरासत में 

पिछले 10 दिनों भोपाल में मौजूद है NIA की टीम 

बता दें कि, पिछले 10 दिनों NIA की टीम भोपाल में मौजूद है। आतंकी संगठन के पकड़े गए आतंकी के इनपुट पर NIA की टीम भोपाल में जांच कर रही है। ATS की कार्रवाई में पकड़े गए सिमी आतंकियों से मिले इनपुट के बाद NIA ने ये कार्रवाई की है। मालूम हो की NIA ने मोहसिन नाम युवक को हिरासत में लिया था। 16 जून तक रिमांड पर लेकर NIA मोहसिन से पूछताछ कर रही है। आज अशोका गार्डन और ऐशबाग इलाके में NIA ने दबिश दी है। मोहसिन भोपाल का रहने वाला है। मोहसिन सिमी का भी सक्रिय सदस्य रह चुका है।

Read More: NEET UG Result 2025 OUT: स्टूडेंट्स का इंतजार हुआ खत्म… NEET यूजी का रिजल्ट जारी, यहां देखें कैसे करें चेक 

28 मई को गिरफ्तार हुआ था मोहसिन 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA’ ने प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब उत-तहरीर (एचयूटी) के संदिग्ध व्यक्ति मोहसिन को नई दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 28 मई को गिरफ्तार किया था। इससे पहले HUT के 16 संदिग्धों को 9 मई 2023 को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान HUT के संदिग्धों का आतंकी संगठनों के साथ अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन मिला था। इस मामलें की जांच राज्य शासन ने एटीएस से लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA को सौंपी थी। NIA की जांच में ही प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब उत-तहरीर(HUT) से मोहसिन के संबंध सामने आए थे।


लेखक के बारे में