Premanand Maharaj on Masturbation Vaccination: 'हस्तमैथुन छोड़ने की कोई वैक्सीन नहीं बनी' / Image Source: Parmanand Maharaj X
वृंदावन: Premanand Maharaj on Masturbation Vaccination ब्रज धाम वृंदावन के कथावाचक प्रेमानंद महाराज के धाम में लाखों लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं। हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी प्रेमानंद महाराज के धाम पहुंचकर आशीर्वाद लिया था। वहीं, कल यानि शुक्रवार को 12 साल की समस्या सुनकर खुद प्रेमानंद महाराज भी दंग रह गए। हालांकि प्रेमानंद महाराज ने बच्चे को समझाया और नाम जप करने की नसीहत दी है। प्रेमानंद महाराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, 12 साल के बच्चे ने प्रेमानंद महाराज को अपनी समस्या बातते हुए कहा कि मुझे दोस्तों के चलते गलत आदत लग गई है। इस पर प्रेमानंद महाराज ने बच्चे से पूछा कि इस उम्र में क्या गलत आदत लगेगी…हस्तमैथुन? तो बच्चे ने बताया हां..। बच्चे ने बताया कि छोड़ने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन हो नहीं पा रहा है।
Premanand Maharaj on Masturbation Vaccination प्रेमानंद महाराज ने बच्चे से कहा कि आप जैसे कई बच्चे मेरे सामने आते हैं। इस उम्र के बच्चों को यह आदतें बहुत ज्यादा पीड़ा पहुंचा रही हैं। आज कल के बच्चे मोबाइल के कारण और अपने मित्रों से सीखकर यह सब कर रहे हैं। इसका कोई वैक्सीन तो तैयार नहीं हुआ है, कि उसे लगा दिया जाए और मन से ऐसी आदतें हट जाए। यह ऐसी आदतें हैं जिसमें किसी दूसरे के सहयोग की जरूरत भी नहीं होती है। अपने हाथ की क्रिया है, अपने हाथ द्वारा हो जाता है। छोटे-छोटे बच्चों को सुख का कोई और साधन नहीं मिलता तो वह दिन में कई बार करना सीख जाते हैं। इससे उनका जीवन ही बर्बाद हो जाता है।
महाराज ने कहा कि जैसे गेंहू की फसल में बाली निकलते ही काट लें तो न सही भूसा निकलेगा और न ही दाना आएगा। ऐसे में अभी यह बच्चे हैं। इनका अभी वीर्य परिपक्व नहीं हुआ है। न इनकी बुद्धि परिपक्व हुई है। हस्तमैथुन में चले गए तो आगे चलकर डिप्रेशन में पहुंच जाएंगे। इनकी बुद्धि भी गिर जाएगी और शरीर भी गिर जाएगा। यह लोग गृहस्थी के लायक भी नहीं रहेंगे। हस्तमैथुन करने से नस नाड़िया सामर्थ्य खो देती हैं। ऐसे में माता-पिता को बच्चों को मित्रवत बैठाकर उनसे पूछना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि यह बहुत खतरनाक खेल है।
महाराज ने बच्चे को समझाते हुए कहा कि आज के बाद ऐसा मत करना। नाम जप करो और एक किलोमीटर रोज दौड़ो। जब बच्चे ने यह बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड भी है तो महाराज हैरान रह गए। कहा कि इस उम्र के बच्चे भी गर्लफ्रेंड रख रहे हैं? बोले, हमारे समाज का क्या होगा। महाराज ने कहा कि 18 साल से पहले वीर्य निकलने पर वह हमारे हड्डियों के पावर को नष्ट कर देते हैं। बच्चे ऐसे संभलने लायक नहीं रहते। ऐसे बच्चों की मानसिकता कमजोर हो जाती है। छोटी-छोटी बातों में माता-पिता को मार देना। यह सब मानसिक कमजोरी के कारण ही होता है।
मैं 12 साल का हूँ, हस्तमैथुन की आदत को छोड़ नहीं पा रहा हूँ ! Bhajan Marg pic.twitter.com/F6gAfoGC2D
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) June 13, 2025