Shoaib Anna arrested: कुख्यात बदमाश शोएब अन्ना पकड़ा गया, 10 हजार का इनाम था उसके सिर पर, पुलिस की घेराबंदी देख दंग रह गया हिस्ट्रीशीटर

राजधानी में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जब कई गंभीर अपराधों का आरोपी कुख्यात बदमाश शोएब अन्ना पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Shoaib Anna arrested: कुख्यात बदमाश शोएब अन्ना पकड़ा गया, 10 हजार का इनाम था उसके सिर पर, पुलिस की घेराबंदी देख दंग रह गया हिस्ट्रीशीटर

BHOPAL NEWS

Modified Date: December 10, 2025 / 07:08 pm IST
Published Date: December 10, 2025 7:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कई गंभीर अपराधों का आरोपी कुख्यात बदमाश शोएब अन्ना चढ़ा पुलिस के हत्थे
  • बजरिया पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
  • बदमाश पर 10 हज़ार का था इनाम

Shoaib Anna arrested: भोपाल: राजधानी में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जब कई गंभीर अपराधों का आरोपी कुख्यात बदमाश शोएब अन्ना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस गिरफ्तारी से राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

कुख्यात बदमाश शोएब अन्ना चढ़ा पुलिस के हत्थे

शोएब अन्ना पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया था और वह लंबे समय से फरार था, जिससे आम जनता और पुलिस दोनों के लिए यह चुनौती बन गया था।

बजरिया पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

Shoaib Anna arrested: जानकारी के अनुसार, बजरिया पुलिस ने विस्तृत निगरानी और घेराबंदी के बाद बदमाश को पकड़ने में सफलता पाई। शोएब अन्ना पर कई गंभीर अपराधों के आरोप हैं, जिसमें चोरी, मारपीट और अन्य आपराधिक गतिविधियाँ शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाश को पकड़ने के लिए कोहेफिजा और टीला जमालपुरा पुलिस टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही थीं, लेकिन वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देता रहा और अलग-अलग स्थानों पर फरारी काटता रहा। इस गिरफ्तारी ने पुलिस की मेहनत और रणनीति को सफल साबित कर दिया।

 ⁠

बदमाश पर 10 हज़ार का था इनाम

Shoaib Anna arrested: पुलिस ने शोएब अन्ना को गिरफ्तार करने के बाद उसका जुलूस निकाला, जिससे आम लोगों को यह संदेश दिया गया कि कानून के हाथ लंबी नहीं, और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस गिरफ्तारी से अपराध की दर को कम करने में मदद मिलेगी और शहर की सुरक्षा में सुधार होगा। वहीं, नागरिकों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है और बदमाश से जुड़े अन्य अपराधों का खुलासा किया जाएगा, ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।