Reported By: Harpreet Kaur
,Kinnar Ashleel Dance Video | Source : IBC24
भोपाल। Kinnar Ashleel Dance Video: भोपाल में शिवरात्रि पर शिव बारात में अश्लील वीडियो के मामलें में किन्नर समाज ने माफी मांगी है। दरअसल शिवरात्रि के मौके पर शहर के 12 नम्बर इलाके में शिव बारात में एक वाहन पर किन्नरों के फिल्मी गाने पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में किन्नर एक बड़े वाहन पर अश्लील डांस करते नजर आ रहे थे। हालांकि किन्नर समाज ने इस वीडियो को एडिट बताया है उनका कहना है कि गाना धार्मिक बज रहा था लेकिन उसे एडिट कर फिल्मी गाना लगा दिया गया, वही किन्नर समाज ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि अगर उनके इस वीडियो से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते है।