Third gender does not want OBC reservation

हमें नहीं चाहिए आरक्षण! OBC कोटे से थर्ड जेंडर को रिजर्वेशन देने का किया विरोध, जानें क्यों

Third gender does not want OBC reservation: OBC कोटे से थर्ड जेंडर को रिजर्वेशन देने का विरोध, सम्मलेन में उठा आरक्षण देने का मामला

Edited By :   Modified Date:  July 23, 2023 / 04:38 PM IST, Published Date : July 23, 2023/4:38 pm IST

Third gender does not want OBC reservation: भोपाल। राजधानी भोपाल में ओबीसी कोटे से थर्ड जेंडर को रिजर्वेशन देने पर ओबीसी महासभा के संस्थापक विजय कुमार ने विरोध किया है। ओबीसी सम्मलेन में किन्नर वर्ग को आरक्षण देने का मामला एक बार फिर उठा है। यह विरोध किन्नरों वर्ग को ओबीसी समाज के समांतर रखे जाने को लेकर हुआ। ओबीसी सम्मलेन में ओबीसी महासभा के संस्थापक विजय कुमार ने किन्नर वर्ग को आरक्षण देने का मामला उठाया।

Third gender does not want OBC reservation: बता दें कि इससे पहले ओबीसी वर्ग में शामिल किए जाने पर किन्नर समाज ने दूरी बना रखी थी, मंगलवारा में निवास कर रहे किन्नरों की गुरु सुरैया ने कहा था कि, जब सरकार ने हमे थर्ड जेंडर में जोड़ा तब भी हमसे नहीं पूछा। अब सरकार ने हमें ओबीसी वर्ग में जोड़ा तब भी हमसे नहीं पूछा गया। बता दें थर्ड जेंडर ओबीसी आरक्षण का विरोध कर पहले की तरह ही मिलने वाले रिजर्वेशन की बात कह रहा है।

ये भी पढ़ें- कूनो नेशनल पार्क में अब नहीं दिखेंगे चीते! लगातार हो रही मौत के बाद लिया गया ये बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें- तिंछा फॉल में महिला पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी का मामला, पक्ष-विपक्ष ने उठाई कार्रवाई की मांग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers