Lok Sabha Election 2024: अनुशासनहीनता करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, लोकसभा चुनाव से पहले PCC चीफ का खुला संदेश
Lok Sabha Election 2024: अनुशासनहीनता करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, लोकसभा चुनाव से पहले PCC चीफ का खुला संदेश
Lok Sabha Chunav 2024
भोपाल: Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में लगातार टूट जारी है। रोजाना सैकड़ों नेता भाजपा सहित अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं। लगातार नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं, दूसरी ओर कई नेता पार्टी की सीमा से बाहर जाकर वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। इन सब मुद्दों को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है।
Lok Sabha Election 2024 जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने जिन्हें अनुशासनहीनता में बाहर किया था 80 फीसदी वही लोग भाजपा ज्वॉइन कर रहे हैं। भाजपा सिर्फ झूठ का प्रोपोगंडा करती है। वहीं, उन्होंने अनुशासनहीनता करने वाले कांग्रेस नेताओं को लेकर उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। यानि एक बात तो तय है कि पार्टी नेताओं के खिलाफ बोलने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस के सीटों पर फंसे पेंच पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि 27 तारीख तक बचे हुए टिकिट डिक्लेयर हो जाएंगे। गुना में अरुण यादव के स्थानीय नेताओं के विरोध पर जीतू पटवारी ने कहा कि अरुण यादव पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। राहुल गांधी से हमारी मुलाकात हुई है, जो पार्टी निर्णय लेगी वैसा सब करेंगे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



