प्यास लगने पर यहां के लोग पीते हैं जहर! देखिए कैसी हो गई है जहर पी-पीकर हालत
Bhopal poisoned water गौतम नगर, ब्रज विहार कॉलोनी से स्वास्थ्य विभाग और PHE ने लिए पानी के सैंपल, पानी में मिथाइल आइसोसाइनाइट की आशंका
Bhopal poisoned water
Bhopal poisoned water: भोपाल। राजधानी भोपाल के निशातपुरा इलाके के बृज विहार कालोनी के हालत रौंगटे खड़े करने वाले है। दरअसल यहां पीने के पानी में मिले केमिकल ने लोगो की जान खतरे में डाल दी है। पानी इस कदर प्रदूषित है कि यहां रहने वाले करीबन 70 परिवारों में ऐसा कोई परिवार नहीं है।
Bhopal poisoned water: जिनके घर में इस पानी के पीने से कोई बीमार न हो, ज्यादातर को स्किन डिजीज है। वहीं हर घर में दो से ज्यादा लोगों को पथरी है, और तो और एक घर में तीन लोग इसी पानी से हुई बीमारी से दम तोड़ चुके है, शहर के अंदर बसी इस कालोनी के लोग अपना दर्द बताते हुए रो पड़ते है।
ये भी पढ़ें- “अगर हम बिहार जीतते हैं, तो हम पूरे देश में जीत सकते हैं।” कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के दौरे से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा, जून में दो बार एमपी प्रवास पर रहेंगे जेपी नड्डा

Facebook



