PM modi on UCC and teen talak PM Modi In Bhopal

PM Modi In Bhopal: वोट बैंक की भूखी पार्टियां कर रहीं तीन तलाक और यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध, पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब

PM modi on UCC and teen talak उत्तर प्रदेश से बूथ कार्यकर्ता रानी चौरसिया का पीएम से सवाल, वोट बैंक की राजनीति पर पीएम मोदी ने दिया जवाब

Edited By :   Modified Date:  June 27, 2023 / 05:08 PM IST, Published Date : June 27, 2023/2:27 pm IST

PM Modi In Bhopal PM modi on UCC and teen talak: भोपाल। आज पीएम मोदी राजधानी भोपाल पहुंचे यहां लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। बूथ विस्तारक प्रशिक्षण प्रोग्राम में शामिल हुए पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में देशभर से तीन हजार कार्यकर्ता शामिल हुए है। इसके अलावा वर्चु्ल माध्यम से देश के 10 लाख बूथों से कार्यकर्ता सीधे जुड़ें। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए जीत का मूलमंत्र दिया। साथ ही पीएम ने मेरी बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरूआत की। इस दौरान देशभर से आए कार्यकर्ताओं को सवाल पूछने का भी मौका दिया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से आईं बूथ कार्यकर्ता रानी चौरसिया ने पीएम से यूनिफॉर्म सिविल कोड और वोट बैंक की राजनीति को लेकर सवाल किया।

PM Modi In Bhopal PM modi on UCC and teen talak: पीएम मोदी नें रानी चौरसिया के सवाल का जबाव देते हुए कहा कि वोट बैंक के भूखे लोग तीन तलाक का विरोध करते है, मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय करते है। तीन तलाक कहकर कोई बेटी को घर से निकाल दे उन मां बाप पिता का क्या होता है। तीन तलाक से बेटी ही नहीं उसका पूरा परिवार तबाह हो जाता है। अगर तीन तलाक का इस्लाम से संबंध होता तो दुनिया के मुस्लिम देश तीन तलाक बंद नहीं करते है। तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है तो पाकिस्तान इंडोनेशिया कतर जॉर्डन सीरिया में क्यों नहीं। कुछ लोग तीन तलाक का फंदा लटकार इनपर अत्याचार करते है।

PM modi on UCC and teen talak: आगे पीएम ने कहा कि मैं जानता हूं मेरी मुस्लिम बहनें बेटियां भाजपा और मोदी के साथ खड़ी रहती है। राजनीतिक दल उनको भड़काकर फायदा उठा रहे, मुस्लिम भाई बहनों को समझना होगा। यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर भड़काने का काम हो रहा है। एक घर में परिवार के अलग-अलग सदस्यों के लिए दो कानून कैसे हो सकते है। भारत के संविधान में भी नागरिकों के अधिकारियो की बात कही गई है। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो ये सुप्रीम कोर्ट चाह रहा लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग इसका विरोध कर रहे हैं। पसमिंदा मुस्लिम भाइयों को आज भी बराबरी का हक नहीं मिलता। उन्ही के धर्म के एक वर्ग ने पशमिंदा लोगों को शोषण किया है। आज तक इस बारे में उपरी स्तर पर बात नहीं हुई। लेकिन बूथ कार्यकर्ता से मिली जानकारी से ऐसा भी मुद्दे आज सामने आ रहे है। आज भी इनहे छोटा और नीच समझा जाता है। यूसीसी पर लोगो को भड़काया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- PM modi in bhopal: मोतीलाल स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी, चुनावी साल में कार्यकर्ताओं के देंगे जीत का मूल मंत्र

ये भी पढ़ें- एमपी को मिली नई वंदे भारत की सौगात, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें