27 जून को पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा, देंगे कई बड़ी सौगात, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
PM modi MP bhopal visit 27 जून को देश के प्रधानमंत्री भोपाल आ रहे है, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरतक, प्रदेश को देंगे कई सौगात
Sickle cell anemia eradication mission
PM modi MP bhopal visit: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दौरौं का दौर शुरू हो गया है। बीते दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में सभा की थी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे है। बता दें पीएम मोदी 25 जून को अमेरिका से लौटने के बाद राजधानी भोपाल आएंगे। यहां पीएम प्रदेश की जनता को कई सौगात देने जा रहे है। ये जानकारी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी।
PM modi MP bhopal visit: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जानकारी देते हए बताया कि बीजेपी और प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है। पीएम मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। वे यहां देशभर के 10 लाख बूथों पर संबोधित करेंगे। जिसमें एमपी के 65 हजार 100 बूथ भी शामिल है। इसके लिए जल्द ही सभा स्थल के लिए स्थान चयन किया जा रहा है।
PM modi MP bhopal visit: इसके अलावा पीएम मोदी मध्य प्रदेश को दूसरी दूसरी वंदे भारत का सौगात देंगे। पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी से रोड शो की अनुमति मांगी गई है। हितग्राही पीएम मोदी का धन्यवाद देने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री धार से भोपाल आएंगे। धार में पीएम मोदी सिकल सेल एनीमिया के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- 4 साल पुराने ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा, बेटे ने अपने ही पिता के साथ किया था ऐसा काम, जानकर कांप जाएगी रूह
ये भी पढ़ें- चुनावी साल में भाजपा को एक और बड़ा झटका, बीजेपी के वरिष्ठ नेता थामने जा रहे कांग्रेस का हाथ

Facebook



