Police Officer Transfer इन दो सीनियर पुलिस अधिकारियों का एक साथ हुआ तबादला,गृह विभाग ने जारी किया आदेश
Police Officer Transfer These two senior police officers were transferred together, the order issued by इन दो सीनियर पुलिस अधिकारियों का एक साथ हुआ तबादला,गृह विभाग ने जारी किया आदेश
Transfer of police Officer in Raipur
Police Officer Transfer भोपाल: आज ग्रह विभाग द्वारा दो सीनियर पुलिस अधिकारियों का ट्रांस्फर कर दिया हैं। लेकिन इसमें खास बात यह है कि दोनो अधिकारियोंं का ट्रांस्फर एक ही दिन एक साथ किया गया हैं। जिसके कारण ये चर्चा का विषय बन गया हैं। दोनो पुलिस अधिकारियों में से एक अदिति भावासार डीएसपी हैं। जबकि शैंलेंद्र भारती, उप सेनानी हैं।
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
Police Officer Transfer दोनों अधिकारियों के ट्रांस्फर आदेश गृह विभाग द्वारा किए गए हैं। कल से दोनो अधिकारियों को जारी लेटर पर एक्सन लेना हैं। जारी आदेश के पीछे कोई बड़ी वजह सामने नहीं आई हैं। जानकारों की माने तो अधिकारियों को व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने के लिए ट्रांस्फर किया गया हैं।

Facebook



